Almora : दन्या के दीपेश चन्द्र जोशी ने उत्तीर्ण की यूजीसी नेट (UGC NET) की परीक्षा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा Dipesh Chandra Joshi passed the UGC NET exam दन्या के दीपेश चन्द्र जोशी ने शिक्षा शास्त्र में UGC नेट की परीक्षा उत्तीर्ण…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

Dipesh Chandra Joshi passed the UGC NET exam

दन्या के दीपेश चन्द्र जोशी ने शिक्षा शास्त्र में UGC नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। दीपेश ने B.ED. और M.Ed की पढ़ाई एस.एस.जे. कैंपस अल्मोड़ा से की। वर्तमान में दीपेश कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में पीएचडी के छात्र हैं। उनकी इस उपलब्धि पर दीपेश के परिवार व क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है। दीपेश जोशी के पिता जी G.I.T.I, दन्यां में कार्यरत हैं तथा माता गृहणी हैं। इनके बड़े भाई राजकीय इंटर कालेज धौलछीना में अतिथि शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं।

जानिये क्या है यूजीसी नेट परीक्षा ? (Know what is UGC NET Exam?)

किसी भी सरकारी या प्राइवेट कॉलेज में प्रोफेसर की नौकरी करने के लिए यूजीसी नेट एक ऑनलाइन परीक्षा है। भारत सरकार द्वारा इसकी स्थापना वर्ष 1956 में की गई थी, इसका मुख्यालय दिल्ली है। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद आप किसी विश्वविद्यालय में शिक्षक बनने के योग्य हो जाते हैं। यूजीसी नेट (UGC NET) कंप्यूटर आधारित परीक्षा ऑनलाइन परीक्षा है। इस परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है।

पहले इस परीक्षा का आयोजन यूजीसी की ओर से सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन अर्थात सीबीएसई द्वारा किया जाता था, परन्तु दिसंबर 2018 के बाद परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा किया जा रहा है। यूजीसी नेट परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। यह परीक्षा पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय में शिक्षक बनने की पात्रता प्रदान करती है। साथ ही पीएचडी करने के लिए प्रवेश सुविधा प्रदान करती है। इस परीक्षा के माध्यम से यह आकलन किया जाता है कि यह विद्यार्थी शिक्षण, व्यवसाय और अनुसंधान हेतु पूर्ण रूप से योग्य है। यह परीक्षा पोस्ट ग्रेजुएट में शामिल सभी विषयों पर आयोजित की जाती है और आप अपने मनपसंद विषय के अनुसार इसकी तैयारी कर सकते है।

नेट परीक्षा का आयोजन भारतीय एजेंसी NTA द्वारा वर्ष में 6 माह के क्रमिक अन्तराल पर कराया जाता है। UGC NET परीक्षा पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित होती है। प्रत्येक वर्ष इस परीक्षा में लाखों विद्यार्थी प्रोफेसर बनने या उच्च गुणवत्ता के इंस्टिट्यूट में रिसर्च वर्क के लिए प्रतिभाग करते हैं। यह एक बेहद ही कठिन परीक्षाओ में से मानी जाती है जिसमे किसी भी अभियार्थी को अपनी शैक्षिक योग्यता साबित करनी होती है।

One Reply to “Almora : दन्या के दीपेश चन्द्र जोशी ने उत्तीर्ण की यूजीसी नेट (UGC NET) की परीक्षा”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *