हल्द्वानी : एसटीएच में उपचार के दौरान बंदी की मौत

हल्द्वानी। एसटीएच में बीते शुक्रवार रात लालकुआं थाने के गैंगस्टर बंदी की उपचार के दौरान मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची मेडिकल चौकी पुलिस…

Nainital: Decomposed body found in the forest

हल्द्वानी। एसटीएच में बीते शुक्रवार रात लालकुआं थाने के गैंगस्टर बंदी की उपचार के दौरान मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची मेडिकल चौकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि बीमारी के चलते उपचार के लिए बीते शुक्रवार को ही बंदी को जमानत मिली थी।

पुलिस के अनुसार कर्मचारी नगर निकट मंसा देवी मंदिर इज्जत नगर बरेली निवासी 36 वर्षीय दीपक वाजपेयी पुत्र रामानन्द वाजपेयी को लालकुआं पुलिस ने लूट के मामले में 28 फरवरी 2021 को हल्द्वानी जेल में बंद कराया था।

बीती 12 फरवरी को उसका स्वास्थ्य बिगड़ गया। इस पर जेल प्रशासन ने उसे उपचार के लिए एसटीएच में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी शुक्रवार रात मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

बताया जा रहा है कि बंदी के लीवर में इंफेक्शन था। परिजनों ने उसके उपचार के लिए हाईकोर्ट में अपील की थी। बीते शुक्रवार को उसे उपचार के लिए जमानत मिली थी। जेल अधीक्षक सतीश सुखीजा ने बताया शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

यूएस नगर : स्मैक तस्करी में पहले माता-पिता गए जेल, अब बेटा भी पहुंचा सलाखों के पीछे

रुद्रपुर फायरिंग मामला अपडेट : जानलेवा हमला करने वाले तीन नामजद समेत 9 अन्य पर केस

हल्द्वानी : चार लाख की स्मैक के साथ जसपुर के दो युवक गिरफ्तार

जल्द आ रहा है – निर्माता निर्देशक हेमंत कुमार का ‘क्राइम अलर्ट उत्तराखंड’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *