HomeCrimeब्रेकिंग न्यूज : पहाड़ के लिए रुद्रपुर से निकली गांजे की बड़ी...

ब्रेकिंग न्यूज : पहाड़ के लिए रुद्रपुर से निकली गांजे की बड़ी खेप हल्द्वानी पुलिस ने दबोची, रुद्रपुर के दो भाई पहाड़ में फैला रहे काला कारोबार

हल्द्वानी। टीपी नगर पुलिस ने बेलबाबा वन चैकपोस्ट के पास सेंट्रो कार से 54 किलो गांजे के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उनका रुद्रपुर कनेक्शन सामने आया है। पकड़े गए दोनों आरोपी भी रुद्रपुर के रहने वाले हैं। अब अधिकारियों ने नशे के असली सौदागरों की गिरफ्तारी के लिए अलग से एक टीम का गठन किया है।

एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि
हल्द्वानी के कोतवाल संजय कुमार एवं चौकी प्रभारी टीपीनगर प्रभारी राहुल राठी के नेतृत्व में आज चौकी टीपीनगर पुलिस के उप निरीक्षक मंगल नेगी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर बेलबाबा वन बैरियर के पास वाहन संख्या सेन्ट्रो यूके06 जी 3816 सवार दो व्यक्तियों को पकड़ा गया।

वाहन में 32 वर्षीय आवास विकास जगतपुरा, रुद्रपुर निवासी राजेन्द्र आर्या निवासी व 36 वर्षीय आदर्श कालोनी घासमण्डी वार्ड न0 17 थाना रुद्रपुर निवासी मनोज कुमार में सवार थे। राजेन्द्र व मनोज के वाहन की तलाशी में कार के दोनो पिछले दरवाजे व पिछली सीट के कवर व कार की अगली सीटों के नीचे मोडिफिकेशन कर बनाये गये चैम्बर से कुल 39 बंडल गांजे (मारजुवाना) बरामद हुए हैं। बरामद माल का कुल वजन 54.600 किग्रा निकला ।

अभियुक्तगणो से पूछताछ में उन्होंने बताया कि उक्त कार संदीप साहनी पुत्र सुरेन्द्र साहनी निवासी भूरारानी रुद्रपुर की है। संदीप साहनी व उसके भाई अनिल साहनी के लिए हम लोग यह गांजा उडीसा मलखानगिरी से गोलू नाम के आदमी से लेकर आये हैं। इससे पहले भी हम लोग होली से पहले संदीप साहनी के लिए उडीसा के कई बार गांजा ला चुके हैं। संदीप साहनी हमें इस काम के लिए रास्ते का खाना खर्चा एवं 40 हजार रुपये देता है और वापस माल सही सलामत लाने पर 25-25 हजार रुपये अलग से देता है।

माल लाने के दौरान संदीप साहनी व अनिल साहनी हमारी कुशलता की खबर फोन से लेते रहते हैं। पकड़े गये दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस की सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत किया गया है। इनके द्वारा पूछताछ में बताये गये संदीप साहनी व अनिल साहनी के विरुद्ध कार्यवाही हेतु पृथक के पुलिस टीम का गठन किया जा रहा है अभियुक्तगणो का आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है। कुछ देर में आरोपियों को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।

पुलिस टीम में कोतवाल संजय कुमार, टीपीनगर प्रभारी राहुल राठी,
मंगल सिंह नेगी, सिपाही अनिल टम्टा, हेमन्त कुमार, हीरा सिंह बिष्ट
व एसओजी के जवान अनिल गिरी शामिल थे। मामले की जांच उप निरीक्षक संजय बोरा को सोंपी गई है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments