हल्द्वानी ब्रेकिंग : पेंटर बाबू निकले रिटायर्ड एसडीएम के घर चोरी करने वाले

हल्द्वानी समाचार | मुखानी थाना क्षेत्र स्थित रिटायर्ड एसडीएम के घर हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में…

हल्द्वानी समाचार | मुखानी थाना क्षेत्र स्थित रिटायर्ड एसडीएम के घर हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में पीलीकोठी निवासी पेंटर को गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कुछ दिन पहले जजफार्म में रहने वाले रिटायर्ड एसडीएम के घर में चोरी हुई थी।

पुलिस को दी तहरीर में रिटायर्ड शिक्षिका सुशीला रावत पत्नी रिटायर्ड एसडीएम सुरेन्द्रपाल सिंह रावत निवासी सी 41 जज फार्म थाना मुखानी ने कहा है कि 29 अगस्त की रात किसी अज्ञात चोर ने मेरे घर के चैनल का ताला तोड़कर घर के अंदर बक्से रखे सोने की अंगूठियां, कान के टाप्स, मंगलसूत्र, नाक की नथ, सोने के कड़े और हजारों की नगदी चुरा ली थी। खबर जारी है…

मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच उनि. शिवेन्द्र नेगी को सौंपी गई। एसएसपी ने जल्द गिरफ्तारी को लेकर अधीनस्थों अधिकारियों एवं गठित पुलिस टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

पुलिस टीम ने घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला गया जिसके फलस्वरूप जहां आज मंगलवार को धर्मेन्द्र कश्यप पुत्र मुन्ना लाल कश्यप निवासी पंचशील कॉलोनी- पीलीकोठी थाना मुखानी हल्द्वानी को क्रियाशाला रोड़ से गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से चुराया गया माल बरामद कर अभियोग में धारा 411 भादवि की बढ़ोतरी की गई। एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस टीम को 5,000/-रू. का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।

बरामद माल

1- एक अंगूठी पुखराज नग सहित पीलीधातु,
2- एक अंगूठी नग वाली पीलीधातु,
3- कान के टाप्स पीलीधातु 01 जोड़ी,
4- मंगलसूत्र में पीलीधातु पैण्डुलम काले दाने की माला सहित,
5- एक नथ पीलीधातु ,
6- 1 जोड़ी कड़े पीलीधातु, 7. एक माला पैण्डुलम सहित सफेद धातु ,
8- नकद धनराशि 1000/- रुपये

पुलिस टीम में

01- उनि. शिवेन्द्र सिंह नेगी चौकी लामाचौड़ थाना मुखानी
02- उनि. राजवीर सिंह नेगी प्रभारी एसओजी नैनीताल
03- उनि. दिनेश जोशी मुतैना बहु0 भवन हल्द्वानी नैनीताल
04- कानि. उमेश राणा थाना मुखानी नैनीताल
05- कानि. धीरज सुगड़ा थाना मुखानी नैनीताल
06- कानि. चन्दन सिंह नेगी थाना मुखानी नैनीताल
07- कानि. त्रिलोक रौतेला एसओजी नैनीताल
08- कानि. कुन्दन कठायत एसओजी नैनीताल
09- कानि. भानु प्रताप एसओजी नैनीताल
10- कानि. दिनेश नगरकोटी एसओजी नैनीताल
11- कानि. अनिल गिरी सर्विलांस सैल नैनीताल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *