NainitalUttarakhand

हल्द्वानी ब्रेकिंग : हड़ताल से लड़खड़ाई शहर की सफाई व्यवस्था, सफाई कर्मचारियों का 5 वें दिन भी धरना-प्रदर्शन, नहीं सुन रही सरकार

सीएनई रिपोर्टर

हल्द्वानी। 19 जुलाई से 11 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे सफाई कर्मचारी अब सड़क पर उतर आए हैं। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ से जुड़े सफाई कर्मचारियों ने विरोध स्वरूप मानव श्रृंखला बनाकर नैनीताल रोड पर प्रदर्शन किया।

उन्होंने सरकार को भी चेताया की यदि जल्द मांगें न मानी गईं तो उग्र आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा, सफाई कर्मचारी संघ के कर्मचारी लगातार 5 वें दिन भी नगर निगम में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्होंने आरोप लगाया की वे बीती 19 जुलाई से आंदोलित हैं, लेकिन सरकार उनकी एक नहीं सुन रही है। सफाई कर्मचारियों का उत्पीड़न जारी है।

क्राइम न्यूज़ : यहां घर में मिली महिला और 3 बच्चों की लाश, पति पर हत्या का मामला दर्ज

वहीं सफाई कर्मचारियों के प्रदर्शन को देखते हुए कांग्रेस ने भी सरकार पर आरोप लगाया है कांग्रेस का साफ तौर पर कहना है कि शहरी विकास मंत्री हल्द्वानी में ही रहते हैं लेकिन शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत सफाई कर्मचारियों की मांगों की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। सरकार, मंत्री और मेयर इतने अहंकारी हो गए हैं कि अब कर्मचारियों से बात करने के लिए भी इन लोगों के पास समय नहीं है। सरकार को कर्मचारियों की मांगों को जल्द पूरा करना चाहिए नहीं तो कांग्रेस भी सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेगी। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

उत्तराखंड : यहां तीन वर्षीय मासूम बहा नदी में, मां का रो-रोकर बुरा हाल, रेस्‍क्‍यू अभियान जारी

नगर निगम के मेयर और आयुक्त दफ्तर ही नहीं आ रहे हैं, शहरी विकास मंत्री हल्द्वानी में रहते हुए सफाई कर्मचारियों की सुध नहीं ले रहे है लिहाजा यह सरकार की मनमानी है, सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के बाद हल्द्वानी में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है और जगह-जगह कूड़े के ढेर लग गये हैं, हर जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिससे लोगों को भी बीमारियों का खतरा पैदा हो रहा है। सिटी मजिस्ट्रेट के मुताबिक जल्द ही शहर की सफाई से जुड़ी समस्या का हल निकाल लिया जायेगा।

उत्तराखंड : सड़क दुर्घटना में वन विभाग के डिप्टी रेंजर की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती