हल्द्वानी। डा. सुशीला तिवारी चिकित्सालय के चिकित्सक अन्तर विभागीय आपसी समन्वय स्थापित करते हुये जनमानस को सुचारू बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें सुनिश्चित करें। इसके लिए जिन उपकरणों, स्टाफ, तकनीशियनों की आवश्यकता हो तैनात किये जाएं। यह निर्देश मुख्यमंत्री के सचिव एवं मण्डलायुक्त अरविन्द सिह हृयांकी ने मेडिकल कालेज में एसटीएच में स्वास्थ्य मेडिकल सुविधायें एवं कोविड जांच बढ़ाने के लिए चिकित्सा विभागाध्यक्षों की बैठक लेते हुये दिये।
आयुक्त ने कहा कि एसटीएच प्रदेश व कुमाऊं का प्रतिष्ठित संस्थान है कुछ समय से कुछ त्रुटियां होने के कारण प्रश्न चिन्ह लग रहा है। उन्होंने कहा हमारा दायित्व है कि हम आपसी समन्वय बनाते हुये जनता को सुचारू व बेहतर स्वास्थ्य सेवायें मुहैया करायें। उन्होंने प्राचार्य मेडिकल कालेज डा. सीपी भैसोडा को एसटीएच के अन्तर विभागीय बैठक कर सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 15 दिन में कोविड टैस्टिंग की दो नई मशीन आने वाली हैं। इससे पूर्व बायोटैक्नोलाॅजी तकनीशियन आउटसोर्सिग से रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोविड 19 के चलते चिकित्सालय में तकनीशियनों के साथ ही जो भी स्टाफ की कमी है उन्हें शीघ्र अति शीध्र तैनात कर लिया जाए। इसकी सूचना उन्हें व शासन को भी की जाए।
बैठक मेें एसटीएच कोविड चिकित्सालय में सुविधायें बढाने तथा कोविड टैस्ट क्षमता ब़ढाने पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सैम्पलिंग बढ़ाने के लिए लैब में चार टैस्टिंग बैच बनाकर चौबीस घंटे टैस्टिंग की जाए। इस हेतु जो भी तकनीशियन व स्टाफ की आवश्यकता हो उसे आउटसोर्स से तैनात किया जाएं। उन्होंने चिकित्सालय के सफाई के साथ ही शौचालयों की मरम्मत कराने के साथ ही नियमित सफाई कराने के निर्देश दिये साथ ही वार्डो में निमोलाइजर व मरीजों को गरमपानी हेतु विद्युत केतली पर्याप्त संख्या में रखने के निर्देश दिये ताकि मरीजों को अच्छी सुविधायें मिल सकें। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय मे वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा वार्डो का भ्रमण ना किये जाने की शिकायतें मिल रही हैं। इसलिए वरिष्ठ चिकित्सक अपने-अपने विभागों के वार्डो का नियमित निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे तथा वहां पर मरीजों को दी जा रही सुविधाओें का संज्ञान लेते हुये उच्चाधिकारियों को अवगत करायेंगे। उन्होंने कोविड केयर सेन्टरों व कोरेन्टीन सेन्टरों मे मरीजों के मनोरंजन हेतु टीवी, लूडो, कैरम आदि के साथ ही आवश्यकतानुसार पेड पैक फू्ड डिलीवरी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिये तथा उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड में चिकित्सा उपचार एवं अन्य सुविधाओें के आंकलन हेतु फ्रीडबैक पंजिका व इंटरकाॅम सुविधा लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक इंटरकाॅम पर चिकित्सक व स्टाफ की फोन सूची भी लगाई जाए ताकि मरीज दवा अन्य सुविधा हेतु इंटरकाॅम से बात कर सकें। उन्होने कोविड संक्रमण से मृतक मरीजों का टैस्ट रिपोर्ट शीघ्रता से देने के निर्देश भी दिये।
नोडल अधिकारी सुशीला तिवारी कोविड चिकित्सालय रोहित मीणा ने कहा कि चिकित्सालय मे उपलब्ध स्टाफ व संसाधनों का अधिकतम उपयोग करने के निर्देश दिये ताकि मरीजों को उचित व ससमय उपचार व चिकित्सा सुविधायें मिल सके। उन्होने कहा कि चिकित्सालय मे यदि स्टाफ कमी हो तो आउससोर्सिग से तैनाती की जाए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कोविड टैस्टिंग बढानी है इसलिए जो भी उपकरण,स्टाफ अथवा लैब विस्तारित करने की जरूरत है उसे ससमय कर लिया जाए।
बैठक मे प्राचार्य मेडिकल कालेज डा. सीपी भैसोडा ने बताया कि कोविड टैस्ट की एक नई मशीन एक सप्ताह मे आ जायेगी तथा बीस दिन में एक और कोविड टैस्ट मशीन जो प्रेमजी फाउन्डेशन द्वारा डोनेट की गई है वह भी जल्द पहुच जायेगी। जिससे हमारी टैस्ट क्षमता मे वृद्वि हो जायेगी। उन्होने बताया कि अब तक लगभग 35800 कोविड टैस्ट किये जा चुके हैं तथा एंटीजन टैस्ट भी किये जा रहे है साथ ही चिकित्सालय मे प्लाज्मा थैरेपी भी प्रारम्भ कर दी गई है। आयुक्त ने वीआरडीएल लैब का भी निरीक्षण किया। बैठक में चिकित्साधीक्षक एसटीएच डा. अरूण जोशी, डा. अजय आर्य, डा. गीता जैन, डा. विनीता रावत, डा. केजी पाण्डे, डा. उमेश, डा. वैभव, डा. एके सिह,डा. भुवन श्रीवास्तव, डा. एसके सक्सेना, डा. केएस शाही, डा. जीएस तितियाल, डा. गीता भण्डारी,डा. एससी गोदियाल, डा. वीके द्विवेदी,डा. परमजीत सिह,डा. डीसी पुनेरा,डा. पंकज महेश, आलोक उप्रेती आदि मौजूद थे।
हल्द्वानी न्यूज : सीएम की नाराजगी के बाद मंडलायुक्त उतरे एसटीएच की व्यवस्थाएं सुधारने, बोेले— जनता परेशान हुई तो गंभीरता से लेगी सरकार
हल्द्वानी। डा. सुशीला तिवारी चिकित्सालय के चिकित्सक अन्तर विभागीय आपसी समन्वय स्थापित करते हुये जनमानस को सुचारू बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें सुनिश्चित करें। इसके लिए जिन…