हल्द्वानी न्यूज़ : अपनी समस्याओं को लेकर मिले पार्षद मनोज जोशी से, मिला आश्वासन

सीएनई रिपोर्टरहल्द्वानी। परेशानी से जूझ रहे तल्ली हल्द्वानी के वाशिंदों ने पार्षद को अपनी व्यथा सुनाई। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पुलिया निर्माण के साथ…




सीएनई रिपोर्टर
हल्द्वानी।
परेशानी से जूझ रहे तल्ली हल्द्वानी के वाशिंदों ने पार्षद को अपनी व्यथा सुनाई। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पुलिया निर्माण के साथ ही अन्य विकास कार्य कराने की जरूरत है। सोमवार को डी क्लास खन्ना फार्म के दर्जनों लोग पार्षद मनोज जोशी से मिले और उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं से भी अवगत कराया।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास नहीं होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आना जाने का मार्ग भी नहीं है। लोगों को जंगल का रास्ता तय कर अपने मोहल्ले में आना पड़ता है। उन्होंने मोहल्ले में आने जाने के लिए पुलिया निर्माण की आवश्यकता भी बताई। कहा कि वार्ड में तमाम परेशानियां हैं जिनका निस्तारण किया जाना जरूरी है।

पार्षद मनोज जोशी ने कहा कि वह वार्ड की समस्याओं को लेकर गंभीर है और जल्द ही इन समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। मेयर और निगम प्रशासन से वार्ता की जाएगी ताकि क्षेत्र की समस्याओं का समाधन किया जा सके। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

पार्षद से मिलने वालो में मोहन पलड़िया, भावना राणा, नंद किशोर, शोभा जोशी, जगदीश, महेश, जीवन जोशी, घनशयाम पलड़िया, आनद सिंह, हंशी देवी, भारती, बीना, गुड्डी आदि लोग थे।

​उत्तरखंड (बड़ी खबर) : देर शाम जारी हुई नई SOP, 4 अगस्त तक लागू रहेगा कोविड कर्फ्यू, बिंदुवार जानिये क्या हैं नये आदेश

बिग ब्रेकिंग : दिल्ली से पत्नी को पहाड़ घुमाने के बहाने लाये पति ने ​ही कर दी पत्नी की हत्या, नैनीताल—हल्द्वानी एनएच पर कलमठ से बरामद हुआ शव


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *