हल्द्वानी। हल्द्वानी पहुंचे नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार आपदा प्रबंधन में फेल रही है, आज नेता प्रतिपक्ष ने लालकुआं बिंदुखत्ता इलाके में गौला नदी से हुए नुकसान औऱ प्रभावित परिवारों से मुलाकात की, उन्होंने कहा की सरकार आपदा प्रभावित इलाकों में राहत नहीं पहुंचा पा रही है, क्या उत्तराखंड में आपदा पर राजनीति हो रही है इस पर प्रीतम सिंह ने कहा की दैवीय आपदा के समय लोगों के साथ खड़ा रहना या प्रभावितों की मदद करना राजनीति है, उन्होंने कहा की यदि कांग्रेस द्वारा सरकार की नीतियों की पोल खोलना बीजेपी को राजनीति लगती है तो कांग्रेस ऐसी राजनीति करती रहेगी।
उन्होंने कहा की 2013 की आपदा के दौरान मौसम का पूर्वानुमान नहीं था, लेकिन इस समय पहले ही सरकार को मौसम का पूर्वानुमान पता लग गया था, और सरकार को आपदा प्रबंधन के लिहाज़ से तैयार रहना चाहिए था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, और आपदा प्रभावित इलाकों में हालात बद से बदतर हो गए।
क्वारब से चमड़िया तक खुला अल्मोड़ा—हल्द्वानी एनएच, देर रात तक खैरना तक मार्ग खुलने की उम्मीद
2022 विधानसभा चुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि उत्तराखंड की जनता बीजेपी के चाल, चरित्र और चेहरे को पहचान चुकी है, क्या बीजेपी से कुछ लोग कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं प्रीतम सिंह ने कहा कि उन्हें इस मामले में कोई जानकारी नहीं है और किसी की वापसी पर कांग्रेस हाईकमान निर्णय लेगा।
नैनीताल-पिथौरागढ़-अल्मोड़ा जिले में खुले ये मार्ग, जाने ताजा अपडेट