हल्द्वानी : वाहन चलाते समय इन बातों का रखे ध्यान, नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कार्यवाही

हल्द्वानी। एसएसपी पंकज भट्ट ने सुगम यातायात संचालन एव सुरक्षा को दुरुस्त बनाए रखने के लिए सभी अधिनस्थों को एमवी एक्ट में प्रभावी कार्यवाही करने…

हल्द्वानी। एसएसपी पंकज भट्ट ने सुगम यातायात संचालन एव सुरक्षा को दुरुस्त बनाए रखने के लिए सभी अधिनस्थों को एमवी एक्ट में प्रभावी कार्यवाही करने तथा जनता को जागरूक किए जाने के आदेश दिए हैं।

जिस क्रम में बुधवार को डॉ. जगदीश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक, अपराध/यातायात नैनीताल के पर्यवेक्षण में विभा दीक्षित क्षेत्राधिकारी यातायात के नेतृत्व में यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं सड़क दुघटनाओं पर अंकुश लगाए जाने के उद्देश्य से जिले की सीपीयू तथा यातायात टीम के द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से जनपद की जनता को यातायात नियमों के संबंध में जागरूक किया गया तथा नियमों का पालन किए जाने की अपील की। आज गुरुवार से यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर निम्नानुसार कार्यवाही की जायेगी –

1- दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट प्रयोग न करने वाले के विरुद्ध एम.वी. एक्ट के अन्तर्गत तत्काल की जायेगी।
2- मोटर साइकिल में 03 सवारी बैठाने पर वाहन चालक के विरुद्ध एम.वी. एक्ट के अन्तर्गत तत्काल कार्यवाही की जायेगी।
3- वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने वाले वाहन चालक के विरुद्ध एम.वी. एक्ट के अन्तर्गत तत्काल की जायेगी।

ऊधम सिंह नगर ब्रेकिंग : यहां युवक की चाकू से गोदकर हत्या, झाड़ी से बरामद हुआ शव

4- खतरनाक एवं तेज गति से वाहन व तेज आवाज करने वाला साइलेंसर प्रेशर हॉर्न वाले वाहन चालक के विरुद्ध एम.वी. एक्ट के अन्तर्गत तत्काल कार्यवाही की जायेगी।
5- चोपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग न करने वाले वाहन चालक के विरुद्ध एम.वी. एक्ट के अन्तर्गत तत्काल कार्यवाही की जायेगी।
6- शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक के विरुद्ध एम.वी. एक्ट के अन्तर्गत तत्काल कार्यवाही की जायेगी।

7- वाहन में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर वाहन चालक के विरुद्ध एम.वी. एक्ट के अन्तर्गत तत्काल कार्यवाही की जायेगी।
8- वाहन को निर्धारित स्थान पर ही पार्क न करने व सफेद लाइन के बाहर वाहन को पार्क किये जाने पर वाहन चालक के विरुद्ध एम.वी. एक्ट के अन्तर्गत तत्काल की कार्यवाही जायेगी।
9- बिना डी एल, आरसी तथा बिना नंबर प्लेट के वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध एम.वी. एक्ट के अन्तर्गत तत्काल कार्यवाही की जायेगी।

उत्तराखंड ब्रेकिंग : पत्नी ने खुद ही उजाड़ लिया अपनी मांग का सिंदूर, कर दी पति की हत्या

पुलिस ने की सम्मानित जनता से अपील
यातायात के नियमों का अवश्य पालन करें। अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं जल्दी बाजी, लापरवाही एवं वाहन को तेज गति से चलने पर होती है। आपके धैर्य तथा सुझबूज से किसी के अमूल्य जीवन को संकट में डालने से रोका जा सकता है। यातायात का पालन करते हुये खुद को, अपने परिवार तथा समाज को सुरक्षित रखें।

दर्दनाक हादसा : यहां वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान कुएं का स्लैब टूटने से 13 लोगों की मौत, 12 से अधिक घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *