हल्द्वानी : राव मार्शल आर्ट्स एकेडमी में जु-जित्सू प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

हल्द्वानी | आज रविवार को जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के तत्वधान एवं राव मार्शल आर्ट्स एकेडमी, हल्द्वानी के सौजन्य से राव मार्शल आर्ट्स एकेडमी डहरिया…

Haldwani: Ju-jitsu training camp organized at Rao Martial Arts Academy.

हल्द्वानी | आज रविवार को जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के तत्वधान एवं राव मार्शल आर्ट्स एकेडमी, हल्द्वानी के सौजन्य से राव मार्शल आर्ट्स एकेडमी डहरिया रोड में एक दिवसीय जु-जित्सू प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें जनपद के 40 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। शिविर में एशियन गेम्स खिलाड़ी नव्या पांडे द्वारा ने-वाजा, जु-जित्सू फाइटिंग, एशियन इंडोर मार्शल आर्ट्स खिलाड़ी कृष्ण साना द्वारा जु-जित्सू कॉन्ट्रैक्ट एवं जु-जित्सू फाइटिंग इवेंट की तकनीकों का प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण शिविर में मुख्य रूप से विक्रम खनी डायरेक्टर विक्रम मार्शल आर्ट्स एंड फिटनेस एकेडमी सूरज सिंह रावत डायरेक्टर अंतर्शक्ति योग स्टूडियो सीनियर खिलाड़ी प्रत्यूष गुप्ता, हेम सिंह वर्मा, प्रिया आदि उपस्थित रहे।

शिविर के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर आयोजक रोहित यादव डायरेक्टर राव मार्शल आर्ट्स एकेडमी ने जू-जित्सू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष विनय जोशी का हार्दिक आभार व्यक्त किया। एवं प्रशिक्षकों, अभिभावकों एवं खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया। एवं सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *