खुशी का इजहार : प्रो. भंडारी के कुलपति बनने से खुशी की लहर, मिष्ठान वितरण
अल्मोड़ा। प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी के सोबन सिंह जीना परिसर के प्रथम कुलपति बनने से क्षेत्र में खुशी की लहर है। तमाम लोगों ने मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया है। साथ ही उम्मीद जताई हैं कि प्रो. भंडारी के नेतृत्व में नया विश्वविद्यालय सफलता की ऊंचाईयां छूएगा।
यहां माल रोड अल्मोड़ा में रिगल सिनेमा के समीप खत्याड़ी के पूर्व प्रधान हरीश कनवाल ने अपने कार्यालय में सहयोगियों के साथ मिष्ठान वितरित कर खुशी का इजहार किया। जिसमें भाजपा मंडल महामंत्री हवालबाग मदन बिष्ट, सैनार के प्रधान अर्जुन सिंह बिष्ट, बर्शिमी के प्रधान हरीश रावत, माल के प्रधान राजेंद्र सिंह, खत्याड़ी के सरपंच राजेंद्र सिंह कनवाल व तलाड़ के प्रधान विनोद सिंह कनवाल आदि शामिल थे।
प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी के सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोडा़ के प्रथम कुलपति नियुक्त होने की खुशी में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष देवाशीष नेगी ने मिष्ठान वितरण किया और प्रो. भंडारी को शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने कहा कि प्रो. भंडारी का अनुभव नये विश्वविद्यालय को सफलता की ऊंचाइयों तक जाएगा। छात्रसंघ प्रतिनिधि प्रकाश बिष्ट ने कहा कि प्रो. भंडारी के नेतृत्व में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय सबसे अलग पहचान बनायेगा। छात्रसंघ उपसचिव दीपक तिवारी ने कहा प्रो. भंडारी के कुलपति बनने से छात्र-छात्राओं में काफी हर्ष है।
मिष्ठान वितरण कार्यक्रम में भाजयुमो के पूर्व नगर आदित्य मोहन जोशी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य चेतन प्रताप बिष्ट, पूर्व छात्रसंघ उपसचिव चंदन बहुगुणा, सौरभ पांडे, छात्रसंघ उपसचिव दीपक तिवारी, सुनील डालाकोटी, तरुण सिंह बोरा मौजूद रहे।