HomeAccidentहल्द्वानी (दुःखद) : पिकअप वाहन की टक्कर से मासूम की मौत

हल्द्वानी (दुःखद) : पिकअप वाहन की टक्कर से मासूम की मौत

हल्द्वानी समाचार | कोतवाली से चंद कदम दूर गुरुवार शाम एक पिकअप वाहन की चपेट में आने से नौ साल के बच्चे की मौत हो गई। शुक्रवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पिकअप को कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार वनभूलपुरा ढोलक बस्ती निवासी 9 वर्षीय सिमरत पुत्र मोहताब गुरुवार शाम कोतवाली क्षेत्र के पास अपने परिजनों के साथ आया हुआ था। को-ऑपरेटिव बैंक के पास सिमरत पिकअप वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

परिजन उसे तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएसआई महेंद्र राज ने बताया कि पिकअप वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। पिकअप चालक रानीखेत से अपनी बहन की शादी का सामान छोड़ने हल्द्वानी आया था। वापस लौटते समय हादसा हुआ। अभी पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments