हल्द्वानी | जिला जज चेयरमैन डीएलएसए नैनीताल के निर्देशानुसार एवं सेक्रेटरी डीएलएसए सिविल जज सीनियर डिवीजन नैनीताल के आदेशों के क्रम में आज शुक्रवार को हल्द्वानी के सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में पीएनबी शैलेश पंत ने छात्रों और अध्यापकों को साइबर इंटरनेट, सोशल मीडिया साइट्स के विषय पर जानकारी दी एवं किसी भी साइबर अपराध के लिए 24 घंटे के अंतर्गत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करने का सुझाव दिया।
उन्होंने बताया कि अनावश्यक आए मैसेज के किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और अपनी निजी जानकारी किसी भी सोशल साइट्स के साथ साझा ना करें ताकि इस तरह के साइबर अपराधों से बचा जा सके। साथ ही सभी छात्रों एवं अध्यापकों को लोक अदालत के बारे में जानकारी दी गई और लोक अदालत में आने वाले मामलों के बारे में बताया।