हल्द्वानी : पति-पत्नी का स्मैक का कारोबार, पुलिस ने किया गिरफ्तार- भेजा जेल

हल्द्वानी। यहां पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाकर एक दंपति को हजारों रुपये कीमत की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।…

हल्द्वानी। यहां पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाकर एक दंपति को हजारों रुपये कीमत की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। सोमवार को आरोपियों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया। वहीं वनभूलपुरा पुलिस ने भी दो स्मैक तस्कर पकड़े हैं। जिसके कब्जे से 13.2 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।

कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम बीते रविवार रात गश्त कर रही थी। इसी बीच राजपुरा में खड़े ई-रिक्शा पर दो लोग बैठे थे जो पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर दोनों को रोक लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सूर्य प्रताप सिंह उर्फ सूरज और पूजा पत्नी सूर्य प्रताप सिंह उर्फ सूरज निवासी वार्ड नम्बर 13 राजपुरा बताया। तलाशी में उसके कब्जे से 24.99 ग्राम स्मैक और 21 हजार 435 रुपये नगदी बरामद हुई।

उत्तराखंड : पहाड़ों में वाहन जरा संभलकर चलाएं, यहां पाला गिरने से हाइवे पर फिसला वाहन- बाल-बाल बची जान

पूछताछ में तस्करों ने बताया कि उक्त ई-रिक्शा उन्होंने स्मैक बेचकर खरीदा है। पुलिस के अनुसार आरोपी किच्छा से स्मैक लाकर हल्द्वानी में सप्लाई कर रहे थे। वहीं वनभूलपुरा थाना पुलिस ने गौजाजाली तिराहे के पास विशाल सागर निवासी मण्डी गेट और नन्द सिंह खड़ायत निवासी ओपन यूनिवर्सिटी के पास तीनपानी को 13.2 ग्राम स्मैक और 2500 रुपये के साथ पकड़ा है। सोमवार को पुलिस ने तस्करों को जेल भेज दिया। टीम में एसओ प्रभारी नंदन सिंह रावत, एसआई प्रवीण कुमार आदि थे।

उत्तराखंड में ओमिक्रोन तीन नए मामले, इन जिलों में मिले है नए केस

हल्द्वानी : कुमाऊं कमिश्नर अचानक पहुंचे एसटीएच, लिया व्यवस्थाओं का जायजा

उत्तराखंड में आज रात से नाइट कर्फ्यू, पढ़िए नई गाइडलाइंस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *