HomeUttarakhandAlmoraAlmora: जिले में 162 वीर शहीदों के आश्रितों को मुफ्त बांटा जाएगा...

Almora: जिले में 162 वीर शहीदों के आश्रितों को मुफ्त बांटा जाएगा तिरंगा झंडा

  • डीडीओ की मौजूदगी में विकास भवन में पूर्व सैनिक प्रतिनिधियों को सौंपे गए ये झंडे

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
आजादी के अमृत महोत्सव एवं हर घर झंडा अभियान के तहत जिलाधिकारी वंदना के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से जनपद के 162 वीर शहीदों के आश्रित परिवारों को मुफ्त तिरंगा झंडा उपलब्ध कराए गए हैं। सभी परिवारों को यह झंडे प्रत्येक ब्लॉक से आए पूर्व सैनिक प्रतिनिधियों के माध्यम से वितरित किए जाएंगे।

इसी संबंध में आज विकास भवन सभागार में जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी की अध्यक्षता में सभी प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित हुई। जिसमें ब्लॉकों से आए पूर्व सैनिक प्रतिनिधियों को झंडे वितरित किए गए। इस दौरान जिला विकास अधिकारी श्री तिवारी ने कहा कि भारत अपनी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। जिसमें देश के सभी घरों पर तिरंगा लहराया जाएगा। उन्होंने सभी जनपदवासियों से झंडा संहिता का पालन करते हुए 13 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने बताया कि नए नियम के अनुसार अब तिरंगा रात में भी फहराया जा सकता है।

इस मौके पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल योगेंद्र कुमार ने बताया कि जनपद में 162 शहीद आश्रित परिवारों को मुफ्त तिरंगा झंडा वितरित किया जाएंगे। उन्होंने बताया कि ब्लॉक हवालबाग में 29, ताकुला में 22, द्वाराहाट में 22, भैंसियाछाना में 8, चौखुटिया में 17, धौलादेवी में 20, लमगड़ा में 6, भिकियासैंण में 6, ताड़ीखेत में 19, स्याल्दे में 6 तथा सल्ट ब्लॉक में 6 शहीद परिवारों को तिरंगे झंडे वितरित किए जाएंगे। बैठक में शहीद नायक गोपाल सिंह के भाई बलवंत सिंह, सूबेदार देवेन्द्र सिंह देवड़ी, हीरा सिंह, पीसी लोहनी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments