HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी : देर रात प्रेम सिनेमा के पास कार एक्सेसरीज की दुकान...

हल्द्वानी : देर रात प्रेम सिनेमा के पास कार एक्सेसरीज की दुकान में आग लगी

Haldwani News | हल्द्वानी में प्रेम टॉकीज सिनेमा हॉल के पास बुधवार देर रात कार एक्सेसरीज की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इससे आसपास के क्षेत्र में भी अफरा-तफरी मच गई।

सूचना पर पहुंची अग्निशमन के चार वाहनों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। एसपी सिटी हरबंस सिंह और कोतवाल हरेन्द्र चौधरी पुलिस टीम के साथ आग बुझाने में जुटे रहे। हालांकि तब तक दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया था। एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि, प्रथम दृष्टया आग शॉट सर्किट से लगना माना जा रहा है। जांच के बाद अग्निकांड के असल कारणों का पता चल पाएगा। घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।

प्रेम सिनेमा हॉल के निकट स्थित सूरज गद्दी अपोस्टर कार एक्सेसरीज की दुकान में कार सीट कवर व बॉडी कवर एंड एक्सेसरीज का सामान पड़ा था। रात करीब 11 बजे दुकान से धुआं उठता दिखा। 11:15 बजे डायल 112 में सूचना मिलने के बाद कोतवाली, भोटिया पड़ाव समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। इस बीच फायर की एक के बाद एक करीब चार गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। गली के अंदर फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंच पा रही थी। जिस वजह से फायर ब्रिगेड की टीम ने आनन-फानन में पाइप की मदद से दुकान के अंदर पानी पहुंचाया।

आग्निकांड से 10 से 15 लाख के नुकसान का अंदेशा

दुकान स्वामी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि आग लगने से 10 से 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका है। शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लगने का अंदेशा है, सुबह को आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद असल कारणों का पता चल पाएगा। वहीं, समय रहते आग का पता लगने के बाद त्वरित कार्रवाई शुरू होने से बड़ा हादसा टल गया।

दुःखद : कर्नल, मेजर समेत तीन अधिकारी शहीद

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments