HomeUttarakhandNainitalरिश्तेदारों संग होटल में चल रही थी दारू पार्टी, मध्य रात्रि आ...

रिश्तेदारों संग होटल में चल रही थी दारू पार्टी, मध्य रात्रि आ गया मौत का बुलावा, पुलिस ने रिश्तेदारों को लिया हिरासत में, जांच जारी

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

यहां रिश्तेदारों के साथ होटल में ठहरे पूर्व सैनिक की दारू पार्टी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस ने इस मामले में उनके साथ कमरे में रूके दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।

उल्लेखनीय है कि गत दिनों लालकुआं के होटल में एक महिला की मौत का मामला अभी ठंडा भी नही हुआ कि आज हल्द्वानी के सरस मार्केट स्थित एक होटल में पूर्व सैनिक की मौत हो गई। हालांकि मौत का कारण स्पष्ट पता नही चल सका है, लेकिन फिर भी मामले को संदिग्ध माना जा रहा है।

Uttarakhand : घर के आंगन में झाड़ू लगा रही थी महिला, पंखे में आये करंट की चपेट में आने से मौत, परिजनों में कोहराम

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व सैनिक सुरेश सिंह दानू उम्र 40 साल पुत्र केसर सिंह यहां भट्ट कॉलोनी हल्द्वानी के रहने वाले हैं। वह सोमवार को कपकोट, बागेश्वर निवासी मामा नरेंद्र सिंह पुत्र भगवत सिंह और एक अन्य रिश्तेदार के साथ सरस मार्केट के समीप एक होटल में रुके थे। इस दौरान उन्होंने दारू पार्टी करने का प्लान बनाया। पार्टी जारी थी कि इसी दौरान मध्य रात्रि करीब 12:30 बजे सुरेश सिंह के मुंह से झाग आने लगा। सुरेश सिंह को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसके बाद मामले की जानकारी मंगल पड़ाव पुलिस को दी गई।

उत्तराखंड : यहां गुलदार ने बनाया महिला को अपना निवाला, जंगल में मिला क्षत-विक्षत शव

इधर इस मामले में चौकी प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि मृतक सुरेश सिंह दानू सेना से रिटायर हुए हैं और भट्ट कॉलोनी में उनका आवास है। सोमवार को वह ग्राम व पोस्ट बगर, कपकोट बागेश्वर निवासी अपने मामा नरेंद्र सिंह पुत्र भगवत सिंह वह एक अन्य रिश्तेदार के साथ नैनीताल रोड स्थित शारदा होटल में ठहरे हुए थे। उन्होंने कहा कि अब तक की पूछताछ में जो तथ्य सामने आये हैं उसके अनुसार पूर्व सैनिक की मौत अचानक स्वास्थ्य में आई खराबी से हुई लगती है।

इधर बताया जा रहा है कि मृतक सुरेश सिंह दानू व्यापारी थी और दुकान चलाते थे। उनके निधन से उनके परिजनों का रो—रोकर बुरा हाल बना हुआ है।

लालकुआं : गौला नदी का बढ़ा जलस्तर, जान जोखिम में डाल लोग पार कर रहे नदी

हल्द्वानी : जेल में बंद कैदी की मौत, उपचार के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम

Top News : हां जी हां, पूरी तरह तैयार हैं कोरोना से तीसरी लहर से निपटने को हमारे अस्पताल ! operation theater में रखी मिली बियर की बोतलें, BSc पास करता मिला मरीज का इलाज

Latest News : Third wave of corona को लेकर scientists में उभरे मतभेद, ICMR ने अगले माह तो IIT Kanpur ने कहा सितंबर से पहले नही आयेगी !

मोबाइल में video shoot कर रहे युवक की पानी में डूबने से मौत, car सहित गढ्ढे में समा गया पुलिस कर्मी

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments