हल्द्वानी। आज देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल की एक बैठक गुरुनानक मार्केट में सम्पन्न हुई। बैठक में संस्थापक संस्थापक अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने बाजार बंदी पर हो रहे व्यापारियों के नुकसान पर फीडबैक लिया और बैठक में कहा गया कि सरकार अगर इसी तरह बाजार बंदी की मियाद बढ़ाते रहेगी तो दुकानदार अपनी दुकानों को खोलने को मजबूर हो जाएंगे।
राजकुमार केसरवानी ने कहा कि अब बहुत हो चुका है लोग काफी समय से बेरोजगार ही रह गए है, अब बाजार पूरी तरह खुलना ही चाहिए। सभी ने एक मत होकर कहा कि अब आगे हम किसी भी हालत पर दुकान बन्द नहीं रख सकते। बैठक के बाद एक चार सूत्रीय मांग का ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट रिचा सिंह को दिया, ज्ञापन में बाजार को पूरी तरह खोलने की मांग, नगर को पूरी तरह सैनिटाइज करने की मांग, नगर निगम द्वारा बढ़ाया गया किराया कम करने के अलावा बाजार का सर्वे कराकर वास्तविक प्रभावित दुकानदारों जिनके पास रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है उनको आर्थिक सहायता देने की मांग प्रमुख है।
ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि अगर हमारी मांग नहीं मनी गई तो हम आंदोलन भी करेंगे। बैठक के अंत में डॉक्टर इंद्रा हृदयेश को श्रद्धांजलि दी। बैठक व ज्ञापन देने वालों में हुकम सिंह कुंवर, राजकुमार केसरवानी, मंडल कार्यकारी अध्यक्ष जीवन कार्की, कॉर्डिनेटर जग मोहन चिल वाल, युवा मण्डल अध्यक्ष अतुल गुप्ता, राजकुमार सिंह नेगी, तारादत्त पांडेय, अजय कृष्ण गोयल, जिला अध्यक्ष राकेश बेलवाल, भूपेश बिष्ट, मण्डल प्रवक्ता हरजीत चड्ढा, योगेश कांडपाल, रमेश चंद्र उपाध्याय, गौरव गुप्ता आदि सामिल थे।
10वीं-11वीं के नंबरों के आधार पर बनेगा CBSE Board का रिजल्ट, नतीजों की तारीख भी घोषित
Uttarakhand : खाई में समाया मैक्स वाहन, तीन लोगों की दर्दनाक मौत