हल्द्वानी : दो महीने बाद मिला 9वीं के छात्र का शव, परिजनों में कोहराम

हल्द्वानी समाचार | 17 फरवरी को लापता हुए 9वीं के छात्र का शव आज मंगलवार को काठगोदाम के जंगल में मिला है। पुलिस ने शव…

एक सप्ताह से लापता ग्रामीण का शव गुफा में मिला

हल्द्वानी समाचार | 17 फरवरी को लापता हुए 9वीं के छात्र का शव आज मंगलवार को काठगोदाम के जंगल में मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छात्र का शव मिलने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार, धारी भीमताल निवासी सुभाष चंद्र का 15 वर्षीय बेटा भास्कर दुम्का काठगोदाम थाना क्षेत्र के जवाहर ज्योति स्थित शिवपुरी में अपने फूफा मोहन सनवाल के यहां रहकर पढ़ाई करता था और वह आवास विकास स्थित हिमालय विद्या मंदिर में 9वीं कक्षा का छात्र था। भास्कर 17 फरवरी को स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकला था, जिसके बाद वह घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला, जिसके बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी काठगोदाम थाने में दर्ज कराई। तभी से पुलिस भास्कर की तलाश कर रही थी लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। जहां आज (मंगलवार) करीब दो महीने बाद छात्र का शव काठगोदाम के जंगल में गधेरे के पास मिला।

बताया जा रहा है कि, भास्कर कुछ दिन पूर्व शीतलदेवी मंदिर में आया था। प्रसाद ग्रहण करने के बाद वह मंदिर से ऊपर जंगल की ओर चला गया। पुलिस ने जंगल में तलाशी ली तो उसका शव गधेरे के पास बरामद कर लिया गया। काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल कुमार मिश्रा का कहना है कि छात्र के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं हैं। शव सड़ी गली अवस्था में बरामद हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल सकेगा। इधर भास्कर की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *