देवी के भजनों व गीतों से गूंजी बाबा बागनाथ की नगरी बागेश्वर

✍🏻 देवी मंदिर श्रद्धालुओं से पटे, भजन—कीर्तनों का दौर शुरू ✍🏻 नवसंवत्सर पर सुख, समृद्धि, वैभव की कामना सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: हिंदू नव संवत्सर पर…

देवी के भजनों व गीतों से गूंजी बाबा बागनाथ की नगरी बागेश्वर

✍🏻 देवी मंदिर श्रद्धालुओं से पटे, भजन—कीर्तनों का दौर शुरू
✍🏻 नवसंवत्सर पर सुख, समृद्धि, वैभव की कामना

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: हिंदू नव संवत्सर पर सुख, समृद्धि, वैभव और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए श्रद्धालुओं ने देव मंदिरों में पूजा अर्चना की। देवी मंदिरों में सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा। गंगा स्नान के बाद लोगों ने देवी हरेला बोया। भजन-कीर्तनों का दौर शुरू हो गया है। देवी-देवताओं को भी गंगा स्नान कराया गया। जिस कारण बाबा बागनाथ की भूमि में देवी के गीतों की गूंज रही।

नए संवत्सर कालयुक्त का लोगों ने पूरे उत्साह के साथ स्वागत किया। लोग सुबह घरों से उठे और स्नान आदि किया। उसके बाद सीधे मंदिरों का रुख किया। सरयू, गोमती और विलुप्त सरस्वती के संगम पर हर-हर गंगे जयघोष के साथ स्नान किया। बागनाथ मंदिर, चंडिका, भगवत मंदिर कठायतबाड़ा, मैच्यूला मैया पालड़ीछीना, कोट भ्रामरी गरुड़ के अलावा कालभैरव मंदिर, वाणेश्वर मंदिर, नीलेश्वर आदि मंदिरों की परिक्रमा भी की और सुख, समृद्धि, वैभव और स्वस्थ जीवन की कामना की। उधर, कपकोट, गरुड़, कांडा, काफलीगैर, दुग नाकुरी, शामा आदि तहसील क्षेत्रों में भी लोगों ने देव मंदिरों का रुख किया। उधर, पंडित मोहन चंद्र लोहनी ने कहा नए वर्ष में बेहतर सोच के साथ काम करने की जरूरत है। यह वर्ष गत वर्ष से बेहतर रहने की उम्मीद है। महिलाओं ने निकाल कलश यात्रा निकाली।
जुल्किया में निकाली कलश यात्रा

बागेश्वर: नवरात्र पर जुल्किया नदीगांव की महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। बागनाथ मंदिर पहुंची सरयू में स्नान के उपरांत बागनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद वापस मंदिर जुल्किया लौटी भक्तों ने कहा कि वहां नोत का आयोजन किया जा रहा है। इसमें हजारों की संख्या में भक्त पहुंचेंगे। अमन जोशी, भागुली देवी, गणेश जोशी, हिमांशु, जोशी, जोगा कांडपाल, दिनेश कांडपाल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *