HomeUttarakhandNainitalअल्मोड़ा-भवाली और धारी से पुखराड़ जाने वाला मार्ग मलबा आने पर बंद

अल्मोड़ा-भवाली और धारी से पुखराड़ जाने वाला मार्ग मलबा आने पर बंद

नैनीताल | जिलेभर में भारी बारिश के चलते मौसम की तरह पल-पल खबरें भी बदल रही है, नैनीताल पुलिस से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा-भवाली मार्ग और धारी से पुखराड़ को जाने वाला मार्ग अब से कुछ देर पहले मलबा आने के कारण बंद हो गया। जिसे खोलने के लिए प्रशासन लगा हुआ है।

अल्मोड़ा-भवाली मार्ग बंद हुआ

खैरना गरमपानी में भौरिया बैंड के पास मलबा आने के कारण अल्मोड़ा-भवाली का मार्ग बंद हो गया है, खैरना पुलिस (नैनीताल पुलिस) मौके पर है। मार्ग खोलने हेतु जेसीबी मंगाई गई है। आपातकालीन स्थिति होने पर डायल 112 तथा नैनीताल पुलिस के जिला कंट्रोल रूम के नंबर 9411112979 पर अवश्य सूचित करें। चौकी प्रभारी खैरना- 94105 18195

धारी से पुखराड़ को जाने वाला मार्ग बंद

धारी से पुखराड़ को जाने वाला मार्ग बंद

धारी से पुखराड़ को जाने वाला मार्ग पुखराड़ के पास मलबा आने के कारण बाधित हो गया है। मार्ग सुचारू किये जाने के प्रयास किया जा रहा है। अनावश्यक यात्रा करने से बचें। आपातकालीन स्थिति होने पर डायल 112 तथा नैनीताल पुलिस के जिला कंट्रोल रूम के नंबर 9411112979 पर अवश्य सूचित करें। थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर- 84393 13825 मौसम को लेकर नैनीताल पुलिस की एडवाइजरी पढ़ें.., Click Now

फलों के राजा आम को खाने के फायदेClick Now
Whatsapp Group Join NowClick Now

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments