हल्द्वानी के इन इलाकों में आज से 26 फरवरी तक धारा 144 लागू

Haldwani News| आज 23 फरवरी से 26 फरवरी तक हल्द्वानी के परीक्षा केंद्रों पर पीसीएस की मुख्य परीक्षा होगी। इस दौरान परीक्षा केंद्रों के 200…

Prakash Chandra becomes Additional Superintendent of Police Haldwani

Haldwani News| आज 23 फरवरी से 26 फरवरी तक हल्द्वानी के परीक्षा केंद्रों पर पीसीएस की मुख्य परीक्षा होगी। इस दौरान परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगी। सभी केंद्र सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेंगे।

प्रशासन के अनुसार हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज, खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज और श्री गुरुतेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों में 2008 अभ्यर्थी पीसीएस की मुख्य परीक्षा देंगे।

परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 9 से 12 बजे और दूसरी पाली में 2 से 5 बजे तक होगी। एडीएम प्रशासन शिवचरण द्विवेदी को परीक्षा का नोडल अधिकारी बनाया गया है। हर परीक्षा केंद्र पर सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम और थाना प्रभारी मौजूद रहेंगे। साथ ही केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में पुलिस के जवानों की तैनाती रहेगी। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

उत्तराखंड में चार उप जिलाधिकारी के तबादले, युक्ता मिश्रा यहां की नई SDM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *