हल्द्वानी : पार्षदों ने मेयर के खिलाफ खोला मोर्चा, भर्ती प्रक्रिया को लेकर लगाए ये आरोप
हल्द्वानी। यहां मोहल्ला स्वच्छता समिति के तहत की जा रही भर्ती में धांधली का आरोप लगाते हुए नगर निगम के पार्षदों ने मेयर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
सोमवार को प्रेस वार्ता में पार्षदों ने कहा कि मेयर जोगेंद्र रौतेला भ्रष्ट तरीके से नगर निगम में सफाई कर्मचारियों की भर्ती करवा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि पारदर्शिता से भर्ती न की गई तो पार्षद मेयर के घर के बाहर धरने पर बैठेंगे।
पार्षदों का कहना है कि नगर निगम में करीब तीन सौ पर्यावरण मित्रों की भर्ती होनी है लेकिन मेयर रौतेला भर्ती प्रक्रिया को पिछले तीन साल से टाल रहे हैं और अब चुनावी वर्ष होने के नाते भर्तियां कराकर राजनीतिक फायदा लेने का प्रयास किया जा रहा है।
इस मौके पर पार्षद नरेंद्रजीत सिंह रोडू, नीमा भट्ट, रवि जोशी, नवीन पाण्डेय, राधा आर्या, हेमंत शर्मा, मुकेश बिष्ट, जाकिर, दीपा बिष्ट, नीरज बगडवाल आदि मौजूद रहे।
उत्तराखंड में ओमिक्रोन तीन नए मामले, इन जिलों में मिले है नए केस
हल्द्वानी : कुमाऊं कमिश्नर अचानक पहुंचे एसटीएच, लिया व्यवस्थाओं का जायजा