Breaking NewsNainitalUttarakhand
हल्द्वानी न्यूज : दानिश खान के निधन पर मीडिया सेंटर में शोक सभा
हल्द्वानी। हल्द्वानी के वरिष्ठ पत्रकार दानिश खान के आकस्मिक निधन पर मीडिया सेन्टर में उनकी आत्मा की शान्ति के शोक सभा कर दो मिनट का मौन रखा गया। मुख्यमंत्री के जनसम्पर्क अधिकारी विजय बिष्ट ने भी मुख्यमंत्री की ओर से शोक संवेदना व्यक्त की और कहा कि उनके परिवार को इस दुख की घडी सहन करने की ईश्वर शक्ति दे। शोक सभा में दो मिनट का मौन रखा गया। शोकसभा में उपनिदेशक सूचना योगेश मिश्रा, अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी गोविन्द सिह बिष्ट,सुधीर कुमार, मोहन फुलारा, एमसी जोशी, पवन नेगी, आनसिह, भुवन चन्द्र,गुड्डू रजवार,सुरेश पाठक, गिरीश भटट,गोविन्द पाटनी आदि मौजूद थे। दानिश खान के आकस्मिक निधन पर जिलाधिकारी सविन बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है।