हल्द्वानी : यूनिवर्सल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया हरेला

हल्द्वानी। शुक्रवार को यूनिवर्सल सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी में हरेला पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य पी.…

हल्द्वानी। शुक्रवार को यूनिवर्सल सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्द्वानी में हरेला पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य पी. डी. पलडिया ने अपने संबोधन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पलडिया ने हरिला पर्व के महत्व और उद्देश्य पर प्रकाश डाला।

विद्यार्थियों द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर सांस्कृतिक विरासत की छटा बिखेरी गई। व्यवहारिक जीवन में हरेला की महत्ता सुख समृद्धि प्रकृति से प्रेम के उद्देश्य पर कार्यक्रमों में विद्यार्थियों के द्वारा पारंपरिक गीत, स्वरचित कविता, पारंपरिक वेशभूषा में सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति की गई।

विद्यार्थियों के द्वारा वृक्षारोपण कर प्रकृति के प्रति प्रेम और मानवीय संवेदना को अभिव्यक्त किया गया। कार्यक्रम का समापन प्रबंध निदेशक सुनील जोशी एवं प्रधानाचार्या मंजू जोशी के द्वारा प्रेरक संबोधन के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *