सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। रामपुर रोड स्थित एक अस्पताल में कार्यरत महिला नर्स के आत्महत्या प्रकरण का खुलासा हो गया है। पुलिस जांच में सारे राज खुल गए हैं। नर्स को उसके एक रिश्तेदार ने मानसिक रूप से इतना परेशान किया कि वह आत्महत्या करने को विवश हो गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि गत 27 अप्रैल 2025 को थाना हल्द्वानी क्षेत्रान्तर्गत रामपुर रोड के एक हॉस्पिटल में कार्यरत महिला नर्स द्वारा अपने निवास स्थान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई थी। इस संबंध में वादी द्वारा थाना हल्द्वानी में दी गई तहरीर के आधार पर धारा 108 BNS बनाम अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए।
रिश्तेदार से थे संबंध, कर रहा था परेशान
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच, मोबाइल फॉरेंसिक टीम द्वारा निरीक्षण व अन्य माध्यमों से विवेचना में पाया गया कि एक व्यक्ति जो कि थाना ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद का है जो मृतका का दूर का रिश्तेदार था तथा पिछले 10-12 वर्षों से संपर्क में था। जब कि मृतका की 3 वर्ष पूर्व शादी हो चुकी थी।
आरोपी द्वारा मृतका के साथ कई बार झगड़ा एवं मारपीट की गई तथा मृतका से ऑनलाइन पैसे भी लिए जाते थे। वह मृतका पर विवाह के लिए दबाव बना रहा था, जिससे मानसिक रूप से परेशान होकर मृतका ने आत्महत्या कर ली।
मोहम्मद हारून गिरफ्तार
पुलिस ने मोहम्मद हारून को गत दिवस 11 मई को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। जहां से उसे जेल भेजने के आदेश पारित किए गए। आरोपी मोहम्मद हारून 27 वर्ष पुत्र मोहम्मद इशहाक ग्राम मुनीमपुर थाना ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद का निवासी है।
पुलिस टीम में यह रहे शामिल
रोहताश सिंह सागर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक, कोतवाली हल्द्वानी
महेंद्र प्रसाद, उपनिरीक्षक, कोतवाली हल्द्वानी
आरक्षी अरविन्द कुमार SOG
हे०का० इशरार नबी सीसीटीवी तकनीकी टीम
आरक्षी संतोष बिष्ट सीसीटीवी तकनीकी टीम
आरक्षी कुंदन सिंह