Haldwani Breaking : लाखों की स्मैक के साथ ‘मंत्री’ और ‘डॉक्टर’ गिरफ्तार

✒️ कुल 55.83 ग्राम स्मैक हुई बरामद सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी/थाना पुलिस ने कुल 55.83 ग्राम स्मैक के साथ दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है।…

स्मैक तस्कर गिरफ्तार

✒️ कुल 55.83 ग्राम स्मैक हुई बरामद

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी/थाना पुलिस ने कुल 55.83 ग्राम स्मैक के साथ दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से बरामद स्मैक की कीमत लाखों में बताई जा रही है। आरोपियों में रिजवान उर्फ मंत्री तथा शहनवाज सिद्दीकी उर्फ डॉक्टर शामिल हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा गत दिवस क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनाने तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने हेतु चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान 02 स्मैक तस्करो से 31.26 ग्राम व 24.57 ग्राम कुल 55.83 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिस पर दोनों को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों ने पूछताछ में उगला यह राज

पुलिस टीम में उप निनरीक्षक संजीत राठौड़ मय हमराही कांस्टेबल दिलशाद अहमद, भूपेन्द्र ज्येष्ठा, अमनदीप सिंह व मुन्ना सिंह शामिल थे। गिरफ्तार आरोपियों में पहला 31 वर्षीय रिजवान उर्फ मंत्री पुत्र वशरुद्दीन है। वह पप्पू का बगीचा बल्लू जिम के सामने वार्ड नंबर 31 थाना वनभूलपुरा, नैनीताल का निवासी है। दूसरा आरोपी शहनवाज सिद्दीकी उर्फ डॉक्टर (40 साल) पुत्र समीउद्दीन है। जो कि बड़ी रोड इन्द्रानगर दुर्गा मंदिर के पास वार्ड नंबर 30 थाना वनभूलुपुरा का रहने वाला है। इनके कब्जे से क्रमशः 31.26 ग्राम व 24.57 ग्राम समेत कुल 55.83 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है। इनकी गिरफ्तार इन्द्रानगर छोटी रोड से करीब 40 मीटर की दूरी पर काबुल गेट के पीछे थाना बनभूलपुरा से की गई। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा पर धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। पूछताछ में इन्होंने बताया गया कि बरामद स्मैक शमीम नामक व्यक्ति से जो शौर्या गांव भोजीपुरा जिला बरेली में रहता है से खरीदकर वह लाये हैं। पुलिस ने तय किया है अब विक्रेता शमीम के विरुद्ध भी पर्याप्त साक्ष्य एकत्रित कर उसकी गिरफ्तारी की जायेगी।

शातिर अपराधी है रिजवान उर्फ मंत्री

पुलिस के अनुसार आरोपी रिजवान उर्फ मंत्री एक शातिर किस्म का अपराधी है। वह पूर्व में भी थाना बनभूलपुरा व कोतवाली हल्द्वानी से स्मैक तस्करी में जेल जा चुका है। जिसका पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है। थाना बनभूलपुरा और थाना हल्द्वानी में उसके खिलाफ पूर्व से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, एसआई संजीत राठौड़, कांस्टेबल दिलशाद अहमद, अमनदीप सिंह, भूपेन्द्र ज्येष्ठा, मुन्ना सिंह शामिल रहे।

यह भी पढ़ें – नाबालिग को अपने घर लेजाकर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *