बागेश्वर ब्रेकिंग : लोगों को पिलाने के बजाए शराब की बोतलें बेच रहा था बार मैनेजर हुआ गिरफ्तार, मालिक पर भी हुआ केस दर्ज

बागेश्वर। कोतवाली पुलिस ने इंद्रलोक बार के मैनेजर को लोगों को फुटकर में शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसके अलावा बार के…

बागेश्वर। कोतवाली पुलिस ने इंद्रलोक बार के मैनेजर को लोगों को फुटकर में शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसके अलावा बार के मालिक के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया गया है।
हल्द्वानी ब्रेकिंग : अब एम फिटनेस एप से होगी खनिज वाहनों की फिटनेस जांच
पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार एसओजी टीम एवं कोतवाली पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चैंकिंग के दौरान तहसील रोड स्थित इन्द्रलोक बार से दो व्यक्तियों को शराब लाते हुए देखे जाने पर उक्त से पूछताछ की गयी तो दोनों ने बताया कि वे इंद्रलोक बार से शराब खरीद कर ला रहे हैं।
ब्रेकिंग न्यूज : कंटेंमेंट जोनों में 30 नवंबर तक रहेगा लॉक डाउन, सरकार ने जारी की एसओपी
इसके बाद पुलिस एवं एसओजी टीम के साथ आबकारी अधिकारी गोविन्द सिंह मेहता इन्द्रलोक बार में बार मैनेजर अविचल साह से पूछताछ की गयी। बार लाईसेंस की शर्तों का उल्लंघन कर फुटकर में शराब बेचने पर कत्यूर बाजार निवासी बार मैनेजर अविचल साह पुलिस टीम द्वारा मौके से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध शराब भी बरामद की गयी।
सुनो कहानी, इस बार सुनिए देहरादून के जितेंद्र शर्मा की कहानी खुशियों की गंध
पुलिस ने इस मामले में बार मैनेजर अविचल साह और बार स्वामी नुमाइशखेत निवासी पुष्कर सिंह पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की टीम में कोतवाली बागेश्वर के एसआई त्रिवेणी प्रसाद जोशी, सिपाही अशोक पंवार, एसआजी के जवान राजेश भट्ट व नरेंद्र गोस्वामी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *