हल्द्वानी। पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे है, आज नैनीताल के समीपवर्ती आम पड़ाव क्षेत्र में तेज रफ्तार और ओवरटेक का कहर देखने को मिला। यहां एक बाइक सवार ओवरटेक करने के दौरान तेल टैंकर से जा टकराया। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल हुआ है।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल हुए युवक को सुशीला तिवारी अस्पताल के लिए भेजा जहां रास्तें में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नैनीताल मोर्चरी भेज दिया है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश संभल नरौली निवासी जिशान अपने एक साथी के साथ बाइक से नैनीताल से हल्द्वानी की ओर आ रहे थे इस दौरान आम पड़ाव के पास एक तेल टेंकर से ओवरटेक करने के दौरान बाइक अनियंत्रित हो गयी और टैंकर में जा घुसी सूचना के बाद पुलिस दोनों घायलों को अस्पताल भेजा है जहां बाइक चला रहे युवक किसान की मौत हो गई है। वहीं पुलिस ने टैंकर सहित चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है।
उत्तराखंड : सोमवार को देहरादून आएंगे अरविंद केजरीवाल, कर सकते हैं नया ऐलान
ब्रेकिंग : जे एंड जे की सिंगल डोज वैक्सीन को भारत में आपातकालीन उपयोग की मंजूरी