HomeUttarakhandDehradunहल्द्वानी : एक माह पूर्व पिता की मृत्यु, 19 वर्षीय बेटी की...

हल्द्वानी : एक माह पूर्व पिता की मृत्यु, 19 वर्षीय बेटी की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत -जांच में जुटी पुलिस

लालकुआं/हल्द्वानी। यहां घोड़ानाला क्षेत्र के खेल मैदान के पास रहने वाली एक 19 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वीआईपी गेट घोड़ानाला खेल मैदान के पास रहने वाली 19 वर्षीय प्रिया पुत्री स्वर्गीय श्याम सिंह का शव बीती रात लगभग 11 बजे घर में छत के पंखे से लटकता हुआ मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर रात में ही पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया।

कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार के अनुसार 19 वर्षीय प्रिया अपनी दीदी रेनू और जीजाजी संजू शर्मा के साथ में रहती थी, एक माह पूर्व उसके पिता की भी मृत्यु हो चुकी है, उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

विदित रहे कि उक्त परिवार मूल रूप से लालकुआं नगर के वार्ड नंबर 2 का निवासी है। यह लोग 3 माह पूर्व ही घोड़ानाला क्षेत्र में रहने के लिए गए थे, मृतका के जीजा संजू शर्मा का कहना है कि रात को लगभग 10 बजे वह उसकी पत्नी रेनू और साली प्रिया साथ ही खाना खा रहे थे, तभी अचानक प्रिया उठकर दूसरे कमरे में चली गई और अंदर से उसने दरवाजा बंद कर लिया।

कुछ देर बाद वह लोग प्रिया को बुलाने उसके कमरे में जाने लगे तो दरवाजा भीतर से बंद था, कुछ देर खटखटाने के बाद जब दरवाजे को जोर से धक्का मारा तो वह पंखे के कुंडे से लटकी हुई थी, यह दृश्य देखकर वह अवाक रह गए। आनन-फानन में पुलिस को बुलाकर प्रिया के शव को उतारा गया। उक्त घटना से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

JEE Main Exam 2022 : जेईई मेन परीक्षा की नई तिथि, इस दिन से शुरू होंगी पहले चरण की परीक्षाएं

Viral News : आधार कार्ड पर लिख दिया ‘मधु का पांचवां बच्चा’, वायरल करने वाली प्राइमरी टीचर सस्पेंड

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments