अल्मोड़ा अर्बन को—आपरेटिव बैंक ने गोद लिये 05 टीबी रोगी

— बैंक के सचिव पीसी तिवारी ने रोगियों को बांटे पौष्टिक आहार किट सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा अल्मोड़ा अर्बन कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड के सचिव/महा​प्रबंधक पीसी तिवारी…

— बैंक के सचिव पीसी तिवारी ने रोगियों को बांटे पौष्टिक आहार किट

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अल्मोड़ा अर्बन कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड के सचिव/महा​प्रबंधक पीसी तिवारी ने टीबी मरीजों की मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं। इसी ​क्रम में अल्मोड़ा स्थित बैंक की मुख्य शाखा के सभागार में उन्होंने जिला क्षय रोग अधिकारी डा. प्रांशु डेनियल की मौजूदगी में बैठक की। जिसमें टीबी रोगियों के हित में चली प्रधानमंत्री निक्षय पोषण योजना के तहत बैंक की ओर से 05 टीबी रोगियों को गोद लिया गया और उन्हें पौष्टिक आहार किट बांटे गए।

बैंक की ओर से महाप्रबंधक पीसी तिवारी ने 5 टीबी मरीजों को गोद लेते हुए आश्वासन दिया कि 12 माह तक नियमित रूप से इन मरीजों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए बैंक अपना योगदान देगा। यह आश्वासन भी दिया कि अन्य अक्षम टीबी मरीजों को भी बैंक भविष्य में गोद लेगा। उन्होंने टीबी रोगियों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना भी की।

कार्यक्रम में चिकित्साधिकारी डां पूनम भट्ट, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक आनन्द मेहता, सहायक महाप्रबंधक गोपाल सिंह कड़ाकोटी, सहायक प्रबंधक दीपक सिंह बिष्ट, दवा वितरण प्रभारी जिला अस्पताल अल्मोड़ा हिमानी जोशी व बैंक स्टाफ के लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *