हल्दूचौड़ ब्रेकिंग : दुकान में सो रहा था गौला मजदूर आग में जिंदा जला
लालकुआं। हल्दूचौड़ के गौला गेट पर कल ही बलिया से गौला में खनन कार्य करने आए एक श्रमिक की दुकान में लगी आग में जिंदा जल जाने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार 70 वर्षीय राजनाथ राजभर यूपी के बलिया के नरही नरही से गौला नदी में खनन कार्य करने को रविवार को अपने अन्य साथियों से साथ बलिया उत्तर प्रदेश से पहुंचा था। मजदूरों ने बताया कि खाना खाने के बाद सभी मजदूर सोने चले गए। राजनाथ राजभर भी एक दुकान में जाकर सो गया। माना जा रहा है कि इसी दौरान उसके बिस्तर में आग लग गई। आग में उसके भी जल कर मौके पर ही मौत हो गई। रात को दुकान के अंदर से आग लगी देख साथ के श्रमिकों ने दमकल विभाग को सूचना दी। देर रात दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हल्दूचौड़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।
खबरों को अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे
Link
बिग ब्रेकिंग, अल्मोड़ा : कसारदेवी में मैक्स खाई में गिरी दो की मौत, 9 घायल
कालाढूंगी ब्रेकिंग : बेटे की नहीं करा पाया जमानत तो पिता ने खुद को गोली से उड़ा लिया
काम की खबर : दिसंबर में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद, समय से निपटाएं अपने काम