AccidentBreaking NewsNainitalUdham Singh NagarUttarakhand
ब्रेकिंग रामनगर: काशीपुर से लौट रही स्कूटी सवार किशोरी की हादसे में मौत, दूसरी घायल
रामनगर। काशीपुर से लौटकर स्कूटी से रामनगर आ रही दो लडकियों को अल्टो कार ने टक्कर मार दी। जिसमे मोहल्ला मोतीमहल निवासी दिया पाठक पुत्री रघुवर दत्त पाठक उर्फ फौजी की मौके पर ही मृत्यु हो गई। दिया 13 वर्ष की थी व मदर गेलोरी स्कूल में कक्षा 9 की छात्रा थी। घायल युवती का नाम वंशिका गर्ग बताया गया है। वह कोसी रोड निवासी राजेश गर्ग, ब्रेड वाले की बेटी है।