हाईस्कूल बोर्ड : ग्रामीण क्षेत्र के ज्ञानोदय उ.मा.वि. डुंगरा का अच्छा प्रदर्शन, सौरभ ने मारी बाजी

चन्दन नेगी, अल्मोड़ासुविधाविहीन ग्रामीण क्षेत्र में स्थित ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डुंगरा ने अच्छा परीक्षाफल देकर सुविधासंपन्न शहरों के विद्यालयों की बराबरी के करीब खुद…

चन्दन नेगी, अल्मोड़ा
सुविधाविहीन ग्रामीण क्षेत्र में स्थित ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डुंगरा ने अच्छा परीक्षाफल देकर सुविधासंपन्न शहरों के विद्यालयों की बराबरी के करीब खुद को पहुंचाया है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा 2020 में विद्यालय का परीक्षाफल 85 प्रतिशत रहा और सौरभ बिष्ट ने 89.8 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय टॉप किया। इतना ही नहीं परीक्षा में बैठे 59 बच्चों में से 26 ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की है।
जिला मुख्यालय से दूरस्थ क्षेत्र धौलादेवी ब्लाक अंतर्गत डुंगरा में स्थित ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से हाईस्कूल बोर्ड के 60 बच्चे पंजीकृत थे। इनमें एक ने परीक्षा नहीं दी। बांकी 59 विद्यार्थियों में से 26 ने परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। इनमें सौरभ बिष्ट ने 89.8 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय टॉप किया। जबकि 79 प्रतिशत अंक लेकर कृष्णा बिष्ट विद्यालय में द्वितीय तथा 75 प्रतिशत अंकों के साथ उमेश तिवारी तीसरे स्थान पर रहे। विद्यालय में 24 बच्चों ने द्वितीय श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है जबकि एक छात्र तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुआ। कुल मिलाकर विद्यालय का हाईस्कूल बोर्ड का परीक्षाफल 85 प्रतिशत रहा। जो ग्रामीण व सुविधाविहीन क्षेत्र का विद्यालय होने के नाते बेहद अच्छा प्रदर्शन है। अधिकांश बच्चे सामान्य परिवारों या गरीब तबके के परिवारों से हैं। विद्यालय टाप करने वाले सौरभ बिष्ट के​ पिता रणजीत सिंह बिष्ट व्यवसायी हैं जबकि माता रेखा बिष्ट पब्लिक स्कूल में शिक्षिका हैं। वहीं विद्यालय में दूसरे नंबर पर रहे कृष्णा बिष्ट के पिता गंभीर सिंह बिष्ट क्षेत्र में दुकान करते हैं जबकि माता गृहिणी है। जहां शहरी क्षेत्र के बच्चों को पढ़ाई का अच्छा वक्त मिलता है और कोचिंग हो या विद्यालय स्तर की सुविधाएं हों, ग्रामीण क्षेत्र की तुलना में बेहतर होती हैं। इसके बावजूद विद्यालय ने बराबरी की टक्कर देने का प्रयास किया है।
मंगलवार को परीक्षाफल निकलते ही आसपास के कुछ बच्चे विद्यालय में पहुंच गए। मोबाइलों के जरिये रिजल्ट पता करने की होड़ लग गई। विद्यालय में मिष्ठान वितरण किया गया। विद्यालय के संस्थापक जवाहर सिंह बिष्ट व प्रबंधक शांति बिष्ट समेत शिक्षकों ने परीक्षाफल पर हर्ष व्यक्त करते हुए बच्चों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *