अल्मोड़ा : लॉकडाउन में पब्लिक, गुलदार मचा रहे दहशत, आज वृद्ध जागेश्वर में गाय को बनाया निवाला, उदासीन बना है वन महकमा

जागेश्वर/अल्मोड़ा। समूचे जनपद में इन दिनों जहां लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन हो रहा है, वहीं जहां—तहां गुलदार दहशत मचा रहे हैं। गत दिनों जागेश्वर…

जागेश्वर/अल्मोड़ा। समूचे जनपद में इन दिनों जहां लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन हो रहा है, वहीं जहां—तहां गुलदार दहशत मचा रहे हैं। गत दिनों जागेश्वर क्षेत्र में एक ग्रामीण की एक गुलदार ने जान तक ले ली थी। इसके बावजूद वन विभाग की ओर से कोई सार्थक कार्रवाई आज तक नही की गई है।

जागेश्वर क्षेत्र में लगातार गुलदार का आतंक बना हुआ है। पिछले एक सप्ताह के अंदर गुलदार ने एक ग्रामीण को मौत के घाट उतारने के बाद वृद्ध जागेश्वर में एक गाय को निवाला बनाया जा चुका है। जानकारी के अनुसार वृद्ध जागेश्वर निवासी नंदाबल्लभ भट्ट की गाय को गुलदार ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। इधर ग्रामीणों ने पशुपालक नंदाबल्लभ भट्ट को गाय का उचित मुआवजा दिये जाने की मांग उठाईं है। गुलदार के लगातार क्षेत्र में सक्रिय होने से लोगों में भय का माहौल व्याप्त है। स्थानीय लोगों की ओर से वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग लगातार की जा रही है। लेकिन अब तक क्षेत्र में पिंजरा नहीं लगाया गया है।

जागेश्वर धाम व आस—पास के क्षेत्रों में है जबरदस्त आतंक
उधर विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम के आसपास ग्रामीण इलाकों में गुलदार की दस्तक से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। घने देवदार के पेड़ों से सटे जागेश्वर धाम में पिछले कई दिनों से गुलदार दिखाई दे रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार रात में जब-तब गुलदार के गुर्राने की आवाज सुनाई देती है, जिससे लोग दहशत में हैं। वन विभाग को भी ग्रामीणों द्वारा इस संबंध में सूचित कर दिया गया है। जागेश्वर के ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन रिहायशी इलाकों में गुलदार की धमक से क्षेत्रवासी दहशत में हैं। गांव में विगत दो-तीन दिन से देर सायं गुलदार दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है।

गत दिनों जहां ग्रामीण की ली थी जान रोज घूमता दिख रहा
विगत 28 अप्रैल को जागेश्वर क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा काना के निवासी 42 वर्षीय धन सिंह पुत्र अमर सिंह लगभग सायं 7 बजे बाजार से खरीद दारी करके अपने घर को जा रहा था तभी गुलदार ने धन सिंहपर हमला कर मौत के घाट उतार दिया था, जिसके बाद भी वन विभाग ने क्षेत्र में पिंजरें नही लगाये हैं। इसके बाद भी 29 व 30 अप्रैल को गुलदार उसी जगह जहां पर धन सिह को अपना निवाला बना चुका था फिर दिखाई दिया अब विगत दो-तीन दिन से जागेश्वर क्षेत्र में फिर से गुलदार दिखाई देने से ग्रामीण दहशत के साये में जी रहे हैं। तीन दिन पूर्व गुलदार ने धन सिंह को अपना निवाला बना लिया था। बुरी तरह भयभीत लोग अपने बच्चों को खेलने के लिए भेजने में भी डर रहे हैं क्योंकि जिस तरह से गुलदार शाम ढलते ही क्षेत्र में घुस रहा है उससे कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *