Almora: एड्स दिवस पर रैली व प्रतियोगिताओं से जगाई अलख

— जीजीआईसी अल्मोड़ा में छात्राओं ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम — स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी एचआईवी/एड्स संबंधी जानकारियां सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा विश्व एड्स दिवस के…

— जीजीआईसी अल्मोड़ा में छात्राओं ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम

— स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी एचआईवी/एड्स संबंधी जानकारियां

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

विश्व एड्स दिवस के मौके पर आज नाको भारत सरकार के निर्देशानुसार अल्मोड़ा में स्वास्थ्य महकमे ने एचआईवी/एड्स को लेकर जागरूकता लाने का प्रयास किया गया और विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। जागरूकता रैली निकाली गई और जीजीआईसी अल्मोड़ा में रंगारंग प्रस्तुतियां छात्राओं ने दी। वहीं प्रेरक नाटक की प्रस्तुति कर प्रतियोगिताएं कराई गई। (आगे पढ़िये…)

कार्यक्रमों की श्रृंखला में सुबह 09:30 बजे से नगर में चौघानपाटा से केमू स्टेशन होते हुए राजा आनन्द सिंह बालिका इण्टर कॉलेज अल्मोड़ा तक छात्राओं एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जागरूकता रैली निकाली। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरसी पंत ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। इसके बाद सुबह 10:30 बजे से राजा आनन्द सिंह बालिका इण्टर कॉलेज अल्मोड़ा में छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। जिसमें गीत व नृत्य के साथ ही प्रेरक नाटक प्रस्तुत हुआ। सीएमओ डा. आरसी पंत ने विश्व एड्स दिवस पर जानकारी देते हुए एचआईवी/एड्स के कारण, बचाव व लक्षण समझाए और जागरुक रहने पर जोर दिया। (आगे पढ़िये…)

कार्यक्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी डा. प्रांशु डेनियल ने भी एचआईवी/एड्स के अन्तर को विस्तार से समझाते हुए संबंधित जानकारियां प्रदान की। प्रधानाचार्या सावित्री टम्टा ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के जागरूकता कार्यक्रम व छात्राओं की प्रस्तुति की सराहना की और छात्राओं को एड्स/एचआईवी के प्रति जागरुक एवं सजक रहने की सलाह दी। कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम समन्वय कमलेश भट्ट ने किया। (आगे पढ़िये…)

प्रतियोगिता में ये रहे अव्वल

कार्यक्रमों के तहत जीजीआईसी में छात्राओं की पोस्टर एवं भाषण प्रतियोगिताएं हुई। पोस्टर प्रतियोगिता में कक्षा 10 की सिद्रा सिद्दीकी प्रथम, कक्षा 09 की वैष्णवी पवार द्वितीय व कक्षा 10 की गीतांजली बिष्ट ने तृतीय रही। भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 10 की तनिष्का लोबियाल प्रथम, कक्षा 10 की महिमा जोशी द्वितीय व कक्षा 12 की रिया तिवारी तृतीय रही। इन विजेताओं को सीएमओ डा. पंत ने पुरस्कार बांटे। (आगे पढ़िये…)

ये रही प्रमुख उपस्थिति

कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से एमओटीसी डा. पूनम भट्ट, जिला चिकित्सालय से डा. अखिलेश, सीएमओ कार्यालय से डा. ललित पाण्डे, टीबी क्लीनिक अल्मोड़ा से मनोज रावत, भारत राणा, आनन्द मेहता, ललित जोशी, नरेन्द्र चौहान, प्रेम बिष्ट, उमा जोशी, हेमलता भट्ट, गरिमा मेहरा समेत जीआईसी अल्मोड़ा की शिक्षिकाएं, अन्य स्टाफ व छात्राएं शामिल रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *