Breaking NewsPithoragarhUttarakhand
Pithoragarh Breaking: नन्ही मानसी को शिकार बनाने वाला गुलदार पिंजरे में फंसा

सीएनई रिपोर्टर, पिथौरागढ़
शहर के पाटा बजेठी में नन्ही बालिका मानसी को अपना शिकार बनाने वाला गुलदार आखिर पिंजरे में कैद कर लिया गया है। इससे दहशतजदा लोगों ने राहत की सांस ली है।
उल्लेखनीय है कि पिथौरागढ़ शहर से लगे ग्राम बजेठी में गत रविवार रात पुष्कर राम की करीब 8 वर्षीय बालिका मानसी को गुलदार उस वक्त उठा ले गया, जब वह रात करीब पौने नौ बजे शौच के लिए घर से बाहर निकली। काफी ढूंढखोज के बाद रात पास ही बालिका का शव झाड़ी में बरामद हुआ।
इस हादसे के बाद लोग दहशत में आ गए और आनन—फानन में वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगाया और सोमवार रात यह गुलदार पिंजरे में कैद हो गया। कहा जा रहा है कि पिंजरे में फंसा गुलदार बालिका को मौत के घाट उतारने वाला ही गुलदार है।