BIG BREAKING : 02 साल के बच्चे को घर के आंगन से उठा ले गया गुलदार

सीएनई रिपोर्टर, नैनीताल ज्योलीकोट में समीपवर्ती गांव चोपड़ा से आज शुक्रवार देर रात दो वर्षीय बच्चे को एक गुलदार उठा ले गया है। घटना से…

गुलदार ने 13 बकरियों को बनाया शिकार















सीएनई रिपोर्टर, नैनीताल

ज्योलीकोट में समीपवर्ती गांव चोपड़ा से आज शुक्रवार देर रात दो वर्षीय बच्चे को एक गुलदार उठा ले गया है। घटना से कुछ देर पहले ही बच्चे के परिजनों ने आंगन में गुलदार को चहलकदमी करते देखा था।

मिली जानकारी के अनुसार भानू राणा तथा मीना राणा अपने दो छोटे बच्चों के साथ चोपड़ा मटियाली गांव में रहते हैं। शुक्रवार देर शाम उनके बच्चे पीयूष (4) और राघव (2) आंगन में खेल रहे थे। इसी बीच दो वर्षीय राघव अचानक गायब हो गया। पीयूष के रोने पर परिजन तथा ग्रामीण यहां पहुंचे तो उन्होंने आंगन से गुलदार को दौड़ते हुए देखा। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस तथा वन विभाग को सूचना दी।

उत्तराखंड भर्ती : UKSSSC ने निकाली इन पदों पर भर्ती, जानें डिटेल्स

सूचना के बाद विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों के साथ गांव समेत आस—पास के क्षेत्रों में रात्रि के दौरान सर्च अभियान चलाया। लेकिन देर रात तक बच्चे का कहीं पता नहीं चल सका। इससे पूर्व दोपहर के बाद भी ग्रामीणों ने गांव में गुलदार देखा था। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

गुलदार के आतंक और बार-बार देखे जाने पर यही आशंका है, कि बच्चे को गुलदार ने निवाला बना लिया होगा। हालांकि फिलहाल बच्चा बरामद नहीं किया जा सका है। ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार व वनक्षेत्राधिकारी भोपाल सिंह मेहता समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारियों की ओर से सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

UKSSSC ALERT : कनिष्ठ सहायक व इंटरमीडिएट स्तरीय 746 पदों की भर्ती परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव, जानें नई तारीख

रुद्रपुर : यहां पेड़ से लटका मिला युवक का शव, शिनाख्त के प्रयास जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *