बागेश्वरः स्काउट-गाइडों ने ली दीक्षा, शिविर का रंगारंग समापन

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में डीएलएड प्रशिक्षु बेसिक स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन कोर्स का सात दिवसीय शिविर दीक्षा संस्कार के पश्चात…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में डीएलएड प्रशिक्षु बेसिक स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन कोर्स का सात दिवसीय शिविर दीक्षा संस्कार के पश्चात रंगारंग समापन हो गया है। इसमें 24 गाइड व 48 स्काउटों ने भाग लिया। इस दौरान विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली।

शिविर संयोजक डायट प्रवक्ता रवि कुमार जोशी ने बताया कि 15 मार्च को शिविर का शुभारंभ हुआ। सात दिवसीय इस शिविर के संचालक प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त राम सिंह नेंगी, शिविर संचालिका प्रेमा भट्ट, प्रशिक्षक गिरीश चंद्र पांडे, शिवानंद दुबे, जिला सचिव लक्ष्मण सिंह कोरंगा, जिला प्रशिक्षण आयुक्त भुवन डसीला व रेवती विष्ट थे। सात दिवसीय प्रशिक्षण में टोली विभाजन, कापी बनाना, शिविर के नियम, ड्यूटी व रोटा चार्ट तथा कोर्स के उद्देश्यों से प्रतिभागियों का परिचय, स्काउटिंग के आधारभूत सिद्धाना, स्मार्टनेस, वर्दी, हाथ व सीटी के संकेत, गुड आर्डर, राष्ट्रगान, झण्डागीत, प्रार्थना, नियम प्रतिज्ञा, चिह्न, सैल्यूट आदि की जानकारी दी गई। डाइट प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र सिंह धपोला ने बताया चरित्र का गठन, स्वास्थ्य की आदतों का निर्माण, विभिन्न कौशलों को प्रदान करने में स्काउट एंड गाइड महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *