सुयालबाड़ी/नैनीताल। यहां आस—पास के तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में मवेशीखोर गुलदारों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है। आये दिन गुलदारों की पालतू मवेशियों पर हमले किये जाने की घटनाएं हो रही हैं। आज शनिवार को यहां ग्राम सिरसा में दिन दहाड़े एक गुलदार ने कृष्ण कुमार पुत्र हरीश राम की गर्भवती बकरी को मार डाला। उन्होंने मामले की सूचना वन रक्षक को दे दी है। उल्लेखनीय है कि कृष्ण कुमार एक गरीब व्यक्ति है और गुलदार द्वारा उसकी बकरी मार दिए जाने से उसे बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है।
दिनदहाड़े गुलदार ने मार डाली गर्भवती बकरी, पशुपालक को बड़ा नुकसान
सुयालबाड़ी/नैनीताल। यहां आस—पास के तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में मवेशीखोर गुलदारों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है। आये दिन गुलदारों की पालतू मवेशियों…