AccidentBageshwarBreaking NewsUttarakhand
बागेश्वर ब्रेकिंग : मल्ला थर्प गांव में झूला झूल रहे बालक के गले में फंसी रस्सी, मौत
बागेश्वर। कान्डा के मल्ला थर्प गांव में कमरे में पंखे के कुंडे से लटकी रस्सी में झूला झूल रहे बालक के गले में रस्सी का फन्दा फंसने से मौत हो गई। बालक की उम्र 12 वर्ष बतायी जा रही है। उसका नाम यश राज है।मिली जानकारी के अनुसार मल्ला थर्प के निवासी कुंदन राम के 12 वर्षीय बेटे यश राज ने रोज की तरह आज सुबह पूजा की और कमरे में पंखे के कुंडे से लटकी रस्सी से झूला झूलने लगा। लेकिन रस्सी उसके गले में फंस गई। उसे तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यशराज कक्षा चार का छात्र था।
? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?