AlmoraBreaking NewsCrimeUttarakhand
Almora : नाबालिग को स्कूटी देने पर अभिभावक का 25 हजार का चालान

माल रोड में रैश ड्राइविंग करते नजर आया नाबालिग
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
एक तो नाबालिग होकर स्कूटी चला रहा था, दूसरी तरफ रैश ड्राइविंग भी चल रही थी। चेकिंग में नाबालिग पकड़ा गया, तो पुलिस ने उसके अभिभावक का 25 हजार रुपये का चालान कर दिया और स्कूटी भी सीज कर ली।
प्रभारी इंटरसेप्टर जीवन सिंह सामन्त ने चेकिंग के दौरान माल अल्मोड़ा में शिखर तिराहे के पास रैश ड्राइविंग करने पर स्कूटी संख्या UK 01C 5752 को रोका। पता चला कि स्कूटी चालक मात्र 15 वर्ष का नाबालिग है। इस पर उन्होंने मौके पर ही बालक के अभिभावक/वाहन स्वामी का मोटर वाहन अधिनियम के तहत 25000 रुपये का कोर्ट चालान कर दिया और स्कूटी भी सीज कर ली। इतना ही नहीं बालक के अभिभावक को मौके पर बुलाकर काउंसिलिंग की और भविष्य में नाबालिग को वाहन नहीं देने की हिदायत दी।