Almora : e-waste collection के सहयोगियों को किया सम्मानित, Green Hills का कार्यक्रम

80 विद्यार्थी हुए शामिल, 370 आर्टिकल्स एकत्रित सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा ग्रीन हिल्स संस्था पर्यावरण के द्वारा संरक्षण हेतु शुरू किये गये अभियान के तहत ई.वेस्ट…




  • 80 विद्यार्थी हुए शामिल, 370 आर्टिकल्स एकत्रित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

ग्रीन हिल्स संस्था पर्यावरण के द्वारा संरक्षण हेतु शुरू किये गये अभियान के तहत ई.वेस्ट एकत्रिकरण में सहयोग प्रदान करने वाले स्कूली छात्र—छात्राओं को आज संस्था ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में 80 विद्यार्थियों ने भाग लिया एवं सीडीओ नवनीत सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।

यहां एक होटल के सभागार में हुए सम्मान व धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सचिव, ग्रीन हिल्स ट्रस्ट डॉ. वसुधा पंत ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों से इत्तेफाक रखते हुए ग्रीन हिल्स संस्था पर्यावरण के संरक्षण के लिए कार्य करती रहती है। सेग्रिगेशन ऑफ वेस्ट एट सोर्स संस्था द्वारा किए जा रहे स्वच्छता कार्यों का मूल है। इस समय ई.वेस्ट एक बहुत बड़ी समस्या हो चुका है और भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा ई.वेस्ट पैदा करने वाला देश बन चुका है। ई.वेस्ट का निस्तारण जब उचित सुविधाओं के साथ नहीं किया जाता है तब उससे निकलने वाले हैवी मेटल्स वातावरण को प्रदूषित करते हैं और हवाएं जमीन, पानी को अपूर्णीय क्षति पहुंचाते हैं। अतः इस वर्ष गांधी जयंती के अवसर पर ग्रीन हिल्स संस्था द्वारा 1 अक्टूबर से 15 नवंबर तक ई.वेस्ट कलेक्शन का एक कार्यक्रम चलाया गया था।

इस कार्यक्रम में शहर के सभी स्कूलों, संस्थानों एवं निवासियों से प्रतिभाग करने के लिए आग्रह किया गया था। कलेक्शन के लिए स्कूलों में तथा अन्य स्थानों पर कलेक्शन बॉक्सेस रखे गए थे। जिसमें सभी लोग अपने ई.वेस्ट को स्वयं जाकर जमा कर सकते थे। इस अभियान में विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर, मानस पब्लिक स्कूल, ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल, होली एंजेल पब्लिक स्कूल तथा डॉ. लीलाधार भट्ट श्री राम विद्या मंदिर इन्टर कॉलेज बसौली द्वारा प्रतिभाग किया गया। विद्यालयों के अतिरिक्त अल्मोड़ा, कसारदेवी एवं मजखाली के कुछ नागरिकों तथा अमन संस्था अल्मोड़ा एवं एसओएस फाउंडेशन चितई द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।

उन्होंने बताया कि सभी लोगों के और खास तौर से छात्रों के सहयोग से यह एक सफल अभियान रहा है। इस अभियान के अंतर्गत कंप्यूटर्स, प्रिंटर, मोनिटर्स, टीवी, कीबोर्ड, मोबाइल फोन, चार्जर्स, कैमरा, कैलकुलेटर्स, म्यूजिक सिस्टम, टीवी, स्पीकर्स, गीजर, इनवर्टर, टौर्च, बैटरी, अवन इत्यादि सहित 370 आर्टिकल्स एकत्रित किए गए हैं। इलेक्ट्रिक वायर, बल्ब, सीएफएल, बेटरी, कई प्रकार के बिजली के तार भी कलेक्ट किए गए हैं। इस ई.वेस्ट को रुड़की स्थित अटेरो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को भेजा जाएगा। जहां इसकी रीसाइक्लिंग की जाएगी ।

इधर आज मंगलवार को संस्था द्वारा अभियान में प्रतिभाग करने वाले विधयार्थियों एवं लोगों को धन्यवाद देने के एक कार्यक्रम आयोजित किया गया और प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र दिए गए। इसमें विभिन्न विद्यालयों के 80 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अल्मोड़ा जिले के मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पांडे ने शिरकत की। कार्यक्रम में नगरपालिका अधिशासी अधिकारी श्याम सुंदर, सफाई निरीक्षक लक्ष्मण भण्डारी, संस्था की सचिव डॉ. वसुधा पंत, आशा डिसूजा, धीरज रावत, पार्थ तिवारी, डॉ. जेसी दुर्गापाल, गिरीश मल्होत्रा एवं जयमित्र बिष्ट उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *