सब जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप, उत्तराखंड का शानदार प्रदर्शन

👉 01 स्वर्ण, 03 रजत व 03 कांस्य पदक के साथ जबरदस्त प्रदर्शन CNE MEDIA/दिनांक 14 से 19 सितम्बर तक हैदराबाद में आयोजित सब जूनियर…

सब जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023, उत्तराखंड का शानदार प्रदर्शन

👉 01 स्वर्ण, 03 रजत व 03 कांस्य पदक के साथ जबरदस्त प्रदर्शन

CNE MEDIA/दिनांक 14 से 19 सितम्बर तक हैदराबाद में आयोजित सब जूनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तराखंड के खिलाडिओं ने जबस्दस्त प्रदर्शन किया है। पिथोरागढ़ के निश्चल चन्द ने अंडर 17 के बालकों के एकल वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।

निश्चल ने फाइनल में नम्बर एक सीड असम के बोर्निल आकाश को सीधे सेटों में 21-12 व 23-21 से हराकर स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय चैंपियन बन गए। अंडर 14 मिश्रित युगल में पिथोरागढ़, की एंजेल पुनेरा व राजस्थान के जंगजीत सिंह काजला की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीत लिया।

फाइनल में एंजेल की जोड़ी ने आसाम की जोड़ी बोर्निल आकाश व शांतिप्रिया की जोड़ी को, सेमी फाइनल में एंजेल की जोड़ी ने मोहम्मद नाफ़िज व अंजना की जोड़ी को 21-19 व 21-19 से हराया था।

अल्मोड़ा के सिद्धार्थ रावत पिथोरागढ़ की एंजेल पुनेरा की जोड़ी ने अंडर 17 के मिश्रित युगल में रजत पदक जीता। फाइनल में सिद्धार्थ व एंजेल की जोड़ी को भार्गव राम अंगेला व प्रगति परिदा की जोड़ी से 21-14, 16-21 व 14-21 से हार का सामना करना पड़ा।

सेमी फाइनल में सिद्धार्थ व एंजेल की जोड़ी ने आंध्र प्रदेश के विश्वा तेज व उड़ीसा की विशाका टोप्पो की जोड़ी को 16-21, 21-18 व 25-23 से हराया था।

अल्मोड़ा की सगी बहनें मनसा व गायत्री का रहा शानदार प्रदर्शन

अल्मोड़ा की मनसा व गायत्री रावत की बहनों की जोड़ी ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन कर अंडर 17 बलिकाओं के युगल में रजत पदक जीत लिया।

फाइनल में मनसा व गायत्री की जोड़ी को तेलन्गाना की तन्वी रेड्डी व तमिलनाडु की रेशिका की जोड़ी से 18-21 व 15-21 से हार का सामना करना पड़ा। सेमी फाइनल में मनसा व गायत्री ने उड़ीसा की प्रगति परिदा व विशाखा टोप्पो की जोड़ी को 21-19, 16-21 व 23-21 से हराया था।

अल्मोड़ा के सिद्धार्थ रावत पिथोरागढ़ की एंजेल पुनेरा की जोड़ी ने अंडर 17 के मिश्रित युगल में रजत पदक जीता। फाइनल में सिद्धार्थ व एंजेल की जोड़ी को भार्गव राम अंगेला व प्रगति परिदा की जोड़ी से 21-14,16-21 व 14-21 से हार का सामना करना पड़ा।

सेमी फाइनल में सिद्धार्थ व एंजेल की जोड़ी ने आंध्र प्रदेश के विश्वा तेज व उड़ीसा की विशाका टोप्पो की जोड़ी को 16-21, 21-18 व 25-23 से हराया था। अंडर 17 के बालिकाओं के युगल वर्ग में पिथोरागढ़ की एंजेल पुनेरा व देहरादून की आन्या बिष्ट ने कांस्य पदक जीता।

एंजेल व आन्या बिष्ट की जोड़ी सेमी फाइनल मैं तेलन्गाना की तन्वी रेड्डी व तमिलनाडु की रेशिका की जोड़ी से 9-21 व 11-21 से हार गई थी। अंडर 17 बालकों के एकल वर्ग में सुर्याक्ष्य रावत को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। सेमी फाइनल में सुर्याक्ष्य रावत को तेलन्गाना के प्रणव राम से 8-21, 21-8 व 17-21 से हार का सामना करना पड़ा।

अंडर 17 के बालको के युगल में उधम सिंह नगर, उत्तराखंड के गर्व साहनी व तेलन्गाना के वर्षित श्री की जोड़ी को कांस्य पदक प्राप्त हुआ है। सेमी फाइनल में गर्व साहनी की जोड़ी आंध्र प्रदेश के भार्गव राम एवं विश्वा तेजा की जोड़ी से 19-21 व 18-21 से हार का सामना करना पड़ा।

निश्चल चंद, एंजेल पुनेरा, मनसा रावत, गायत्री रावत, सिद्धार्थ रावत व सुर्याक्ष्य रावत का चयन भारतीय टीम में बैडमिंटन एशिया सब जूनियर चैंपियनशिप के लिए हो गया है। यह प्रतियोगिता चेंगडू, चाइना में 17 से 22 अक्तूबर तक होगी।

पिथौरागढ़ से पहली बार निश्चल व एंजेल का भारतीय टीम में चयन

पिथोरागढ़ से पहली बार दो खिलाड़िओं (निश्चल व एंजेल) का चयन भारतीय टीम में हुआ है। वहीं, अल्मोड़ा से सिद्धार्थ रावत, मनसा व गायत्री रावत का चयन भारतीय टीम में हुआ है।

देहरादून से सुर्याक्ष्य रावत का चयन हुआ है। टीम के साथ कोच लोकेश नेगी, बलजीत सिंह व दीपांक वर्मा थे। निश्चल चंद, मनसा, गायत्री रावत व सुर्याक्ष्य रावत प्रकाश पादुकोण एकेडेमी में कोच डीके सेन व लोकेश नेगी के सानिध्य में ट्रेनिंग कर रहे हैं।

सिद्धार्थ रावत पहले अल्मोड़ा में कोच डीके सेन से ट्रेनिंग लेता था। अभी भी सिद्धार्थ अल्मोड़ा में ही ट्रेनिंग ले रहा है। एंजेल पुनेरा पिथोरागढ़ में कोच दीपांक वर्मा से ट्रेनिंग लेती है। एंजेल पुनेरा को इस प्रतियोगिता में दो रजत, व एक कांस्य पदक प्राप्त हुआ है।

आन्या बिष्ट देहरादून में कोच बलजीत सिंह से ट्रेनिंग लेती है। खिलाड़िओं के शानदार प्रदर्शन व उपलब्धि पर उत्तराँचल बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार ने हर्ष जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *