अल्मोड़ाः लक्ष्य, डीके सेन व सुरेश पांडे के सम्मानित होने से खेल प्रेमियों में दौड़ी खुशी की लहर

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः अल्मोड़ा निवासी अंतराष्टीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन, अंतर्राष्टीय कोच डीके सेन एवं खेल उप निदेशक सुरेश पांडे को उच्च स्तरीय खेल सम्मान मिलने…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः अल्मोड़ा निवासी अंतराष्टीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन, अंतर्राष्टीय कोच डीके सेन एवं खेल उप निदेशक सुरेश पांडे को उच्च स्तरीय खेल सम्मान मिलने पर यहां बैडमिंटन संघ समेत तमाम खेल प्रेमियों व खिलाड़ियों में हर्ष की लहर दौड़ी है।

उल्लेखनीय है कि अल्मोड़ा निवासी अंतर्राष्टीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को उत्तराखंड खेल रत्न पुरस्कार, अंतर्राष्टीय बैडमिंटन कोच डीके सेन को द्रोणाचार्य अवार्ड तथा अल्मोड़ा जिले के ही निवासी एवं वर्तमान में खेल उप निदेशक सुरेश पांडे को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से देहरादून में सम्मानित किया गया है। जिस पर जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा ने अत्यधिक हर्ष व्यक्त किया है। इस मौके पर कहा गया कि इन उच्च स्तरीय खिलाड़ियों ने अल्मोड़ा जिले का नाम देश-प्रदेश व विश्व पटल पर रखा है। साथ ही उनकी उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई व शुभकामनाएं प्रदान की हैं।

हर्ष व्यक्त करने वालों में विधायक मनोज तिवारी, पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, बैडमिंटन संघ के प्रदेश सचिव बीएस मनकोटी, विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी अल्मोड़ा अरूण बंग्याल, बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के अध्यक्ष प्रशांत जोशी, उपाध्यक्ष गोकुल सिंह मेहता, राकेश जायसवाल, सचिव डा. संतोष बिष्ट, संयुक्त सचिव संजय नज्जौन, कोषाध्यक्ष नंदन रावत, मीडिया प्रभारी डीके जोशी, विजय प्रताप, सुरेश कर्नाटक, जगमोहन, अमरनाथ रजवार, भारतेंदु पंत, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शेखर लखचौरा, सुरेंद्र भंडारी, डा. अखिलेश, डा. नंदन बिष्ट, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, दीपक वर्मा, अरविंद जोशी, हिमांशु राज आदि खेल प्रेमी व खिलाड़ी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *