सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जनपद में आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस कोविड गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाया जायेगा। यह बात जिलाधिकारी विनीत कुमार ने रविवार को जिला कार्यालय सभागार में गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में कही।
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के पूर्व सांध्या एवं गणतंत्र दिवस पर सभी सरकारी/अर्द्धसरकारी कार्यालय भवन एलईडी मालाओं से प्रकाशमान किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी। सभी सरकारी/अर्द्धसरकारी कार्यालयों में प्रात: 09:30 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा। 11 बजे पुलिस लाइन मालता में पुलिस परेड होगी और वृद्धाश्रम में फलों का वितरण किया जायेगा।
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को उनके घर पर जाकर अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया जायेगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, परियोजना निदेशक डीआरडीए संजय सिंह, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, उप जिलाधिकारी हर गिरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, वरिष्ठ कोषाधिकारी मो0 जुनैद अनवर आदि मौजूद थे।