Almora News : गोपाल सिंह की दुधारू गाय को मिला चैंपियन का खिताब, पशुपालन विभाग की खत्याड़ी में जिला स्तरीय पशु प्रदर्शनी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ापशु पालन विभाग अल्मोड़ा के तत्वाधान में यहां खत्याड़ी में आयोजित जिला स्तरीय पशु प्रदर्शनी व पशुधन मेला में तमाम पशु पालकों ने…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पशु पालन विभाग अल्मोड़ा के तत्वाधान में यहां खत्याड़ी में आयोजित जिला स्तरीय पशु प्रदर्शनी व पशुधन मेला में तमाम पशु पालकों ने बेहतरीन नस्ल के गौ वंशीय पशुओं का प्रदर्शन किया। पशु प्रदर्शनी में गोपाल सिंह की दुधारू गाय को चैंपियन का खिताब मिला।
मेले व प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल ने पशु पालकों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही पशु पालन विभाग के तमाम अधिकारियों व चिकित्सकों की भी भरपूर सराहना की। ब्लॉक प्रमुख हवालबाग बबीता भाकुनी, जिलाध्यक्ष ​भाजपा किसान मोर्चा हरीश कनवाल, ग्राम प्रधान खत्याड़ी राधा देवी आदि ने भी विचार रखे। मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे ने जनपद स्तर पर चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी और लोगों को पशु पालन के प्रति प्रेरित किया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अल्मोड़ा डॉ. रवींद्र चंद्रा ने भी जरूरी जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रभारी भैसवाड़ा फार्म डॉ. रामअवतार ​दीक्षीत ने तमाम विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने भैसवाड़ा फार्म की विविध गतिविधियों पर भी प्रकाश डाला। पशु प्रदर्शनी में विभिन्न वर्गों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वालों को नगद धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया। सांत्वना पुरस्कार भी दिये गये। मूल्यांकन कार्य पशु चिकित्साधिकारियों की समितियों द्वारा किया गया। इस आयोजन में डॉ. सुरेंद्र गबर्याल, डॉ. कमल दुर्गापाल, डॉ. मनोज पांडे, डॉ. मुकेश पांडे आदि ने विशेष सहयोग दिया।

यह पशु पालक हुए सम्मानित
खत्याड़ी के गोपाल सिंह की गाय को चैंपियन का खिताब मिला। इसके अलावा बछिया में हेमा कनवाल और माया को प्रथम। पुष्पा जीना व बहादुर सिंह द्वितीय तथा तारा कनवाल की बछिया को तृतीय पुरस्कार मिला। गाय एचएफ में गोपाल सिंह, उमा कनवाल और सूरज सिंह क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। जरसी दुधारू गाय में तारा कनवाल, मंजू कनवाल व हेमा कनवाल प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। गाय सूखी में लीला कनवाल प्रथम व तारा कनवाल द्वितीय रही। गाय सूखी एचएफ में नीमा कनवाल, बैल जोड़ी में गोविंद सिंह बिष्ट को प्रथम स्थान मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *