लालकुआं : अवैध खनन और परिवहन को लेकर वन विभाग सख्त, बीते सप्ताह में 4 दस टायरा ट्रक सीज

लालकुआं। लालकुआं में अवैध खनन व अवैध परिवहन को लेकर वन विभाग पुरी तरह सख्त हो गया है, वन विभाग कि टीमें लगातार छापेमारी अभियान…

लालकुआं। लालकुआं में अवैध खनन व अवैध परिवहन को लेकर वन विभाग पुरी तरह सख्त हो गया है, वन विभाग कि टीमें लगातार छापेमारी अभियान चला रही है बीते सप्ताह में डौली रेंज की वन विभाग ने अवैध उपखनिज से लदे 4 दस टायरा ट्रकों को पकड़कर सीज किया है। वन विभाग की इस कार्यवाही से अवैध खनन कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

बताते चले कि तराई पूर्वी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार के निर्देश पर डोली रेंज के वनक्षेत्राधिकारी अनिल जोशी के नेतृत्व वन विभाग टीम ने अवैध उपखनिज से लदे 4 दस टायरा ट्रकों को पकड़कर उन्हें डोली रेंज परिसर में सीज किया है।

इधर डौली रेंज के वनक्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि शासन व प्रभागीय वनाधिकारी के आदेशानुसार अवैध खनन व उसके परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते बीते एक सप्ताह में उनके द्वारा कार्रवाई करते हुए 4 दस टायरा ट्रकों को अवैध उपखनिज निकासी करते पकड़ा है।

बेरोजगारों के लिए बड़ी खबर : उत्तराखंड पुलिस में 1700 से ज्यादा पदों पर भर्ती, शासन से हरी झंडी, शीघ्र निकलेगी विज्ञप्ति

उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश के रामपुर और बाजपुर से अवैध उपखनिज का परिवहन किया जा रहा है जिसको पकड़ने के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, जिसके बाद टीमें गठित कर वाहनों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया जिसके फलस्वरूप 4 दस टायरा ट्रकों पकड़कर उन्हें डौली रेंज परिसर में सीज कर दिया है।

उन्होंने बताया कि सभी पकड़े गए वाहनों के खिलाफ वन विभाग कि सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि उनका यहां अभियान लगातार आगे भी इसी तरह जारी रहेगा उन्होंने कहा कि वन सम्पदा कि चोरी व वन संपदा अभिवहन नियमावली का उलंघन करने वाले लोगों को किसी भी सुरत में बख्शा नहीं जाएगा।

उत्तराखंड : एक IPS और PPS अधिकारी के विभागों में फेरबदल, दी गई ये बड़ी जिम्मेदारी – आदेश जारी

Haldwani Breaking :महिला से 16 लाख की ​ठगी के आरोप में फेसबुक फ्रेंड, विदेशी नागरिक गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *