Almora News: नवप्रवेशी बच्चों में किया नई ऊर्जा का संचार, जीआइसी में धूमधाम में मनाया प्रवेशोत्सव

— बच्चों में नई सोच जागृत करने का प्रयाससीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाराजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में आज नवप्रवेशी छात्रों का प्रवेशोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया।…

— बच्चों में नई सोच जागृत करने का प्रयास
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में आज नवप्रवेशी छात्रों का प्रवेशोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमें छठी से नौंवी कक्षा तथा 11वीं कक्षा के करीब 60 बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।

डाइट के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि ऐसे उत्सव सरकारी विद्यालयों में आवर्धन का कार्य करते हैं तथा इससे विद्यालय के गौरव संस्कृति का ज्ञान नए छात्रों को मिलता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में नई उर्जा का संचार होता है तथा छात्रों में अपने नए सहपाठियों के साथ सामंजस्य स्थापित करने में सरलता होती है।

डाइट के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. हरीश चंद जोशी ने छात्रों का आह्वान किया कि सभी छात्रों में समान प्रतिभा होती है, सिर्फ उन्हें निखारने की आवश्यकता है। उन्होंने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का संस्मरण सुनाते हुए छात्रों का ज्ञानार्जन किया। बाल सका प्रकोष्ठ के प्रभारी वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम परामर्श व निर्देशन का एक मुख्य घटक है। इससे छात्रों को अपने कैरियर के प्रति चयन करने में सफलता प्राप्त होगी।

बाल सभा प्रकोष्ठ के सह प्रभारी डॉ. ललित जलाल ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों में अपने विद्यालय के प्रति प्रेम व सकारात्मक नजरिया करने के लिए अवश्य ही होता है। इससे अन्य बच्चे भी सरकारी विद्यालयों के प्रति आकर्षित होंगे। उन्होंने विद्यालय की गौरवमयी इतिहास को बच्चों के सम्मुख रखा। कार्यक्रम को पीटीए कोषाध्यक्ष दयानंद ने संबोधित किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के अनेक शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *