सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
प्रदेश में लागू ठेका प्रथा को समाप्त करने सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर हल्द्वानी के सफाई कर्मचारियों का सब्र आज जवाब दे गया। तय कार्यक्रम के तहत आज सैकड़ों पर्यावरण मित्रों ने मंत्री बंशीधर भगत के आवास पर उनका घेराव करके अपने आक्रोश को अभिव्यक्त किया।
प्रदर्शनकारी जब बड़ी संख्या में शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत के आवास पर पहुंचे तो वहां काफी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा। इस बीच उन्होंने जबरदस्त नारेबाजी अपनी मांगों के संदर्भ में की। कर्मचारियों द्वारा की जा रही नारेबाजी के दौरान ही बंशीधर भगत घर से बाहर आये और उन्होंने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया और कर्मचारियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
भगत ने संघ के नेताओं को भरोसा दिलाया कि 20 जुलाई को वह अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और मामले से सीएम धामी को भी अवगत कराया जायेगा। उन्होंने कि पर्यावरण मित्रों की समस्याओं का समाधान सरकार प्राथमिकता के आधार पर करेगी।
कर्मचारी नेताओं ने कहा कि वह अपनी मांगों को लेकर बीते कई सालों से संघर्षरत हैं, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नही हो रही है। उनकी 11 सूत्रीय मांगों में नियमितिकरण व भर्ती में ठेका प्रथा समाप्त करने को लेकर है। उन्होंने यह भी कहा कि भर्ती में पुराने कार्मिकों को भी प्राथमिकता मिलनी चाहिए।
अन्य खबरें
बालिका वधू में ‘दादी सा’ का किरदार निभाने वाली मशहूर अभिनेत्री सुरेखा सीकरी का निधन
हल्दूचौड़ : मकान की छत गिरने से दो मजदूर दबे, एक की दर्दनाक मौत, एक घायल